Anupama Bahu Kinjal Look: अनुपमा के घर से जाते ही बहू `किंजल` ने करा डाला बोल्ड फोटोशूट, रिवीलिंग ड्रेस पहनकर दिए हॉट पोज

Anupama Bahu Kinjal Look: `अनुपमा` सीरियल में इन दिनों दो परिवार की अलग-अलग कहानी दिखाई जा रही है. एक तरफ अनुपमा (Anupama) शादी के बाद हनीमून मना रही हैं तो वहीं शाह परिवार काव्या के तलाक के पेपर्स थमाने के बाद परेशान है. लेकिन इन सबके बीच अनुपमा की प्यारी बहू किंजल (Kinjal) ने ऐसा फोटोशूट करवा डाला है जिसे देखकर अनुपमा को गुस्सा जरूर आ सकता है. देखिए अनुपमा की बहू किंजल (Nidhi Shah) का लेटेस्ट फोटोशूट.

1/5

अनुपमा की बहू किंजल यानी कि निधि शाह ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस रिवीलिंग ऑरेंज कलर का वनपीस पहने हुए हैं.

2/5

तस्वीरों में किंजल नारंगी कलर का इतना रिवीलिंग वनपीस पहने हुए हैं जो उन्हें बोल्ड लुक दे रहा है. खास बात है एक्टेस ने इस वनपीस के अंदर कुछ भी नहीं पहना है. 

 

3/5

किंजल इन तस्वीरों में काफी हॉट लग रही हैं. इसके साथ ही ऐसी-ऐसी अदाएं दिखा रही हैं जिसे देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं.

 

4/5

अनुपमा की बहू की इन ग्लैमरस तस्वीरों को देखकर फैंस कमेंट सेक्शन में लगातार फायर वाला आइकन शेयर कर रहे हैं.

5/5

निधि शाह ने इन तस्वीरों को खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'क्योंकि ऑरेंज कलर नया ब्लैक है.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link