अक्षय-ट्विंकल की शादी में वीडियोग्राफर थे Aamir Khan! देखिए ये Unseen Photos

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शादी को 20 साल हो गए हैं. इस स्टार कपल 17 जनवरी साल 2021 को मुंबई में एक निजी समारोह में शादी करके वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया था. अब दो दशकों के बाद, इस प्राइवेड इवेंट की कुछ तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी और वायरल हो गईं हैं. देखिए ये तस्वीरें...

ऋतु त्रिपाठी Jun 17, 2021, 14:49 PM IST
1/6

कॉफी विद करण में की थी ये बात

इससे पहले 'कॉफी विद करण' में अक्षय ने अपनी सफल शादी के राज का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, 'हम एक-दूसरे के बारे में नई चीजें खोजते रहते हैं क्योंकि हम बहुत अलग हैं. हम अलग-अलग हैं.'

2/6

अक्षय ने कही थी ये बात

ट्विंकल की तारीफ करते हुए, अक्षय कहा था, 'टीना (ट्विंकल) मेरी सबसे अच्छी दोस्त है. मेरी पत्नी सबसे अच्छी इंसान है जिसे कोई भी आदमी जगा सकता है. जब मैं गिरता हूं तो वह मुझे पकड़ लेती है, और जब मैं उड़ता हूं तो मुझे नीचे थाम लेती है. इसलिए मैं उड़ रहा हूं. जब मैं उदास होता हूं तो वह मुझे हंसाती है और टीना मेरे लिए सब कुछ है. वह मेरा सच है.'

3/6

ये थी डेस्टिनेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी मुंबई में डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के घर पर हुई थी.

4/6

आमिर खान थे खास मेहमान

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के विवाह समारोह में सिर्फ 50 लोग थे और उनमें आमिर खान, फिल्म निर्माता धर्मेश दर्शन शामिल थे.

5/6

आमिर बने थे वीडियोग्राफर

ट्विंकल खन्ना के बुक लॉन्च पर आमिर खान ने अक्षय कुमार और उनकी शादी का एक वाकया सुनाया था. उन्होंने कहा था, 'ट्विंकल लगातार मेरा गलत इस्तेमाल करती हैं. अपनी शादी में उन्होंने मुझे वीडियोग्राफर बनाया. मुझे आकर शूटिंग शुरू करने का ऑर्डर दिया था.'

6/6

राजेश खन्ना और डिंपल ने किया था कन्यादान

यह नवविवाहित अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की अपने माता-पिता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के साथ शादी समारोह के दौरान एक दुर्लभ तस्वीर है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link