इन 5 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं Akshay Kumar

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बीते समय में आई किसी भी फिल्म ने निराश नहीं किया है.

1/5

लक्ष्मी बम

फिल्म 'लक्ष्मी बम' राघवा लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं. पहले ये फिल्म OTT पर 9 अक्टूबर 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की बात सामने आई है. ऐसे में इस फिल्म के लिए जल्द ही एक नया रिलीज डेट सबके सामने आएगा. 

2/5

बेल बॉटम

इस लिस्ट में अगली फिल्म होगी 'बेल बॉटम'. फिल्म को रंजीत तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं और ये फिल्म 2 अप्रैल 2021 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसमें लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगी.

 

3/5

सूर्यवंशी

'सूर्यवंशी' में अक्षय एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे 'हमको दीवाना कर गए', 'सिंह इज किंग', 'वेलकम' में काम किया है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म पहले इस साल की शुरुआत में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा था. अब ये फिल्म 13 नवंबर  2020  को रिलीज होने वाली है.

4/5

बच्चन पांडे

फिल्म 'बच्चन पांडे' भी बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाने को तैयार है. साथ ही इस फिल्म को फरहाद सम्‍जी डायरेक्ट कर रहे हैं और यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन  मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

5/5

पृथ्वीराज

इस कतार में शामिल है फिल्म 'पृथ्वीराज', जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं चंद्रप्रकाश द्विवेदी और यह फिल्म भी इसी साल 21 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय के साथ मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी चिल्लर लीड रोले में नजर आएंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link