PICS: सिंगर से एक्ट्रेस बनीं अमिका शैल, Laxmmi Bomb में मचाने वाली हैं धमाल

टीवी शो `बालवीर रिटर्न्स` में वायु परी का किरदार निभा रहीं अमिका शैल (Amika Shail) अब अक्षय कुमार की फिल्म `लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb)` में एक महत्वपूर्ण भमिका में दिखाई देंगी.

अमित रामसे Jul 24, 2020, 08:46 AM IST
1/6

बंगाल की रहनी वाली हैं अमिका

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के उत्तरपारा में जन्मी और पली-बड़ी, मनोरंजन उद्योग के साथ अमिका ने का रिश्ता तब जुड़ा था, जब वह 9 साल की थीं यानी जब उन्होंने 'लिटिल चैंप्स’ मे गाना गाया. 

2/6

क्या कहना है अमिका का

अमिका ने माही गिल और नाना पाटेकर स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'वेडिंग एनिवर्सरी' के लिए भी गाना गाया था. इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए अमिका ने कहा, 'मैं अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, तुषार कपूर, शरद केलकर, आदि जैसे उम्दा अभिनेताओं के साथ एक स्क्रीन साझा करने के लिए बहुत खुश हूं, हालांकि फिल्म में मेरे चरित्र की एक सीमित उपस्थिति है, पर इसका दर्शकों पर एक स्थायी प्रभाव देखने मिलेगा. मुझे यकीन है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के माध्यम से फिल्म बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचेगी.' 

3/6

सिंगर से बनीं एक्ट्रेस

गायिका बनी अभिनेत्री ने कलर्स टीवी श्रृंखला 'उड़ान' में अपना पहला अभिनय असाइनमेंट हासिल किया, जिसके बाद वह स्टार प्लस श्रृंखला 'दिव्य द्रष्टि' में भी एक भूमिका में नजर आईं.

4/6

एक सिंगर बनने के लिए आई थीं मुंबई

अमिका ने कहा, 'एक गायक होने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मैं अभिनय में हाथ आजमा सकती हूं. जिस समय मैंने सिंगिंग रियलिटी शो में भाग लिया, ठीक उसी समय से मैं टेलीविजन इंडस्ट्री से बहुत आकर्षित थी. मैं स्वीकार करती हूं कि मैं एक गायक होने के लक्ष्य के साथ मुंबई आई थी, लेकिन अभिनय ने मुझे अपनी ओर आकर्षित किया.'

5/6

उड़ान से बढ़ा आत्मविश्वास

उन्होंने आगे कहा, 'उड़ान' ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और मुझे और अधिक जाने के लिए प्रेरित किया. जब मैंने सुना कि मुझे 'लक्ष्मी बम' के लिए चुना गया है, मुझे अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा था. यह एक सपने के सच होने जैसा था.' 

6/6

लिटिल चैंप्स से लेकर लक्ष्मी बम तक शानदार सफर

अमिका ने कहा, 'जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे पता चलता है कि यह 'लिटिल चैंप्स' से लेकर 'लक्ष्मी बम' तक का एक शानदार सफर रहा है. मैं इसके लिए सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देती हूं. मेरे पास पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में दो अन्य पूर्ण परियोजनाएं हैं जो जल्द ही घोषित की जाएंगी'. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें अमिका शैल के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link