Anil Kapoor की बेटी Rhea Kapoor आज लेंगी Karan Boolani संग फेरे, देखिए Pics

Rhea Kapoor-Karan Boolani Wedding: बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) आज यानी 14 अगस्त को अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) संग शादी रचाने वाली हैं. इस शादी की खबर आते ही सोशल मीडिया पर इस रोमांटिक कपल की तस्वीरें वायरल होने लगी हैं. देखिए ये PHOTOS...

1/6

सादगी से होगी शादी

रिया की शादी काफी सादगी के साथ घर पर ही होने की खबर सामने आई है. 

2/6

सोनम की शादी में किया था खुलासा

बता दें कि रिया ने सोनम की शादी में करण के संग अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था. 

3/6

साथ में तस्वीरें करते हैं शेयर

करण और रिया बीते 13 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आए दिन दोनों अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

4/6

रोमांटिक तस्वीरें वायरल

आज दोनों की शादी की खबर सामने आते ही इस कपल की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.  

5/6

काफी बिंदास हैं रिया

रिया कपूर की बात करें तो वह अपनी लाइफ में काफी बिंदास हैं, उन्होंने कैमरे के सामने ना आकर फिल्म मेकिंग में अपना करियर बनाया है. 

6/6

घर पर हो रही तैयारी

बेटी की शादी के लिए लिए अनिल कपूर का जुहू स्थित घर पूरी तरह से सज चुका है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link