PHOTOS: अंकिता लोखंडे करेंगी ये खास काम, पूरा करेंगी सुशांत का सपना

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने #PlantsForSSR में हिस्सा लिया है.

ऋतु त्रिपाठी Sep 13, 2020, 14:00 PM IST
1/11

इस अभियान #PlantsForSSR की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) द्वारा शुरू की गई है.

2/11

अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने प्यारे दोस्त हैची के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं.

3/11

इन तस्वीरों में अंकिता और उनके कुत्ते हैची को मुंबई में उनके घर पर पौधे लगाते देखा जा सकता है.

4/11

तस्वीरों के साथ, उन्होंने लिखा, 'हैची और मम्मा मेरा साथी लगभग सभी पौधों में रोपण करते हैं. यह हमारा सपना है कि उनका सपना पूरा हो #PlantsForSSR @shwetasinghkirt @jainvick @vikirti @_mallika_singh'.

5/11

तस्वीरों में अंकिता अपनी बालकनी गार्डन में बैठी नजर आ रही हैं. 

6/11

उनके आसपास कई गमले भी दिख रहे हैं, जिनमें वह पौधे लगा रही हैं. 

7/11

अंकिता ने यहां खूबसूरत ऑरेंज कलर का ड्रेस पहना हुआ है. 

8/11

इससे पहले, सुशांत की बहन श्वेता ने इसके बारे में ट्वीट किया था और पहल का समर्थन करने के लिए सभी से आग्रह किया था क्योंकि यह दिवंगत अभिनेता का 1000 पेड़ लगाने का सपना था.

9/11

श्वेता ने ट्वीट किया था, 'और हमारे कल के अभियान  #PlantsForSSR को न भूलें. हमारे प्रिय सुशांत के लिए आप लोगों को पेड़ लगाते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकते. 

10/11

इसके आगे उन्होंने लिखा,  'उनके सपनों को पूरा करके अपने स्टार को याद करने का ये एक अद्भुत तरीका है.' 

11/11

अंकिता लगातार ही सुशांत के निधन के बाद से उनके परिवार का समर्थन कर रही हैं. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@Ankitalokhande

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link