Anupamaa को लगेगा झटका! एक दूजे के हुए कव्या-वनराज
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल `अनुपमा` में अब वनराज और अनुपमा का तलाक हो गया है. अनुपमा (Anupamaa) ने खुद को परिवार से तो अलग कर लिया लेकिन वो मन ही मन आज भी उनसे जुड़ी हुई हैं. हालांकि, अनुपमा ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है. पिछले एपिसोड में दिखाया जा चुका है कि काव्या का अनिरुद्ध से तलाक हो गया है. अब काव्या वनराज से शादी करने की तैयारी कर रही है.
शॉकिंग!
अब इसी बीच काव्या और वनराज की तस्वीरें सामने आ गई है, जिसे देख फैन हैरान हो रहे हैं. इन तस्वीरो में वनराज औ कव्या एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों को देखकर यही लग रहा कि एक बार फिर दोनों करीब आ गए हैं.
अनुपमा को लगेगा झटका
काव्या (Kavya) और वनराज की इन तस्वीरों को देखकर अनुपमा (Anupamaa) को झटका जरूर लगेगा. वहीं अनुपमा के फैंस भी इसको देखकर परेशान होने वाले हैं. अनुपमा का रिएक्शन देखने के लिए फैंस आने वाले एपिसोड्स का इंतजार कर रहे हैं.
काव्या और वनराज दोनों है खुश
काव्या और वनराज दोनों ही तस्वीरों में बहुत खुश नजह आ रहे हैं. अब लगता है दोनों की शादी होने वाली है. दोनों एक-दूसरे की बाहों में लिपटे हुए हैं. वनराज क्या सच में अनुपमा (Anupamaa) को भूल गया है. या इसमें भी कोई नई चाल है.
काव्या हो गई है कामयाब?
तस्वीरों को देखकर तो यही लग रहा है कि काव्या अपने मकसद में कामयाब हो गई है. काव्या ने अनुपमा (Anupamaa) से वनराज को हासिल कर लिया है. बीते एपिसोड में पता चला था कि काव्या ने अनिरुद्ध से डील की थी, जिसके बाद उसने तलाक दिया.
अनुपमा करेगी वनराज की मदद
काव्या पूरी कोशिश करेगी कि वनराज को उसका सच न पता चले, लेकिन अनुपमा (Anupamaa) की मदद से वनराज काव्या का असली रूप भी देख लेगा. ऐसे में वो और भी टूट जाएगा.
आसान नहीं काव्या के चंगुल से निकलना
जल्द ही वनराज (Vanraj) को काव्या का सच पता चलने वाला है, लेकिन वनराज काव्या के चंगुल से अभी इतनी आसानी से नहीं निकल पाएगा. इस बीच अनुपमा (Anupamaa) भी अपने पति को बचाने के लिए कुछ न कुछ जरूर करेगी.