Bollywood Actress Income: सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं हैं ये एक्ट्रेस, साथ में करती हैं ऐसे-ऐसे काम

Bollywood Actress Income: कहा जाता है कि कमाई के मामले में मर्दों का दिमाग बहुत चलता है. लेकिन जैसे-जैसे औरतें चूल्हा-चौका छोड़ पैसे कमाने की दुनिया में आ रही हैं उनका कोई सानी ही नहीं बचा. अब बॉलीवुड जगत की हसीनाओं को ही ले लीजिए. भले ही इनकी फीस एक्टर के मुकाबले कम हो लेकिन दूसरे और भी तरीकों से वो इतना कमा लेती हैं कि शायद किसी भी बड़े एक्टर की बराबरी कर लें. आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के साइड बिजनेस के बारे में बताएंगे.

1/5

सनी लियोनी

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस ही नहीं हैं, बल्कि वो एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं.  सनी एक अडल्ट स्टार रह चुकी हैं और बिजनेस के लिए भी उन्होंने एक एडल्ट स्टोर ही खोला है जिसमें एडल्ट टॉयज, एट्रैक्टिव कॉस्ट्यूम, पार्टी वियर, स्विम वियर जैसे प्रोडक्ट मिलते हैं. इसके साथ वो एक परफ्यूम और कॉस्मेटिक लाइन भी चलाती हैं जिसका नाम है 'लस्ट'.  

2/5

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर में बहुत सी बेहतरीन फिल्में की हैं. लेकिन अनुष्का एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन प्रोड्यूसर भी हैं. एक्ट्रेस अपने प्रोडक्शन हाउस में नए टैलेंट और नई कहानियों को भरपूर मौका देती हैं. इसके अलावा अनुष्का शर्मा की एक क्लोदिंग लाइन भी है,जिसका नाम है 'नुश'.  इसका भी वो आए दिन प्रचार करती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर ब्रैंड प्रमोशन से भी अनुष्का काफी कमा लेती हैं. ऐसे ही अनुष्का शर्मा 350 करोड़ रुपए की मालकिन नहीं बनी हैं.

 

3/5

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने जब मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया तो देश का नाम रौशन हो गया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो वहां भी परचम लहरा दिया. लेकिन वो यहीं तक ही सीमित नहीं हैं. सुष्मिता सेन की खुद की एक ज्वैलरी लाइन है जो काफी फेमस है. इसके अलावा सुष्मिता की एक खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी है जिसका नाम ‘तंत्रा एंटरटेनमेंट’ है.

 

4/5

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा आए दिन आपको रिएलिटी शो जज करती हुई मिल जाती हैं, लेकिन इन सबके अलावा भी मलाइका के पास कमाई के कई जरिए हैं. मलाइका सर्व योगा स्टूडियोज की मालकिन हैं. यहां वो योगा सिखाने का काम करती हैं. इसके अलावा मलाइका फूड चेन 'न्यूड बॉल'को भी चलाती हैं, जिसमें लोगों को हेल्दी खाने की पेशकश दी जाती है. यही नहीं वो ऑनलाइन फैशन वेबसाइट 'द लेबल लाइफ' में बिपाशा और सुजैन खान के साथ पार्टनरशिप में हैं.

5/5

शिल्पा शेट्टी

लंबे समय के बाद शिल्पा शेट्टी ने फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया है. लेकिन इससे पहले वो कई शोज को जज कर चुकी हैं. यही नहीं शिल्पा शेट्टी कई रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं, जहां से उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है. उन्होंने कई स्पा सेंटर भी खोले हैं और एक मेकअप ब्रांड की भी मालकिन हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link