इन Bollywood Celebrities ने रियलिटी शो में किया था खुद को साबित, करियर की भरी उड़ान
रियलिटी शो आजकल टीवी चैनल के लिए सबसे ज्यादा TRP बटोरने वाले हो चुके हैं. यही कारण है कि हर चैनल पर सिंगिंग, डांसिंग, कॉमेडी और एक्टिंग से जुड़े रियलिटी शो होते रहते हैं. इन में से कई कंटेस्टेंट शो हारने के बाद भी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना लेते हैं तो कुछ जीतने के बाद भी इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं. हालांकि कुछ बॉलीवुड और टेलिविजन के ऐसे सितारे भी हैं जो अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो से ही किए थे और आज वो लोगों के दिलों पर छा गए हैं. इंडियन आइडल, रोडीज या सारेगामापा जैसे कई रियलिटी शो ने इंडस्ट्रीज को कई नामचीन स्टार दिए हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं रियलिटी शो के उन कंटेस्टेंट पर जो अब बड़े और छोटे पर्दे पर मशहूर चेहरे बन चुके हैं.
आयुष्मान और अरिजीत भी हैं शामिल
आयुष्मान खुराना, अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने ही नहीं बॉलीवुड में कई सेलेब्स ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो से की थी. यहां से लाइमलाइट में आने के बाद इन सेलेब्स ने बॉलीवुड या टीवी इंडस्ट्रीज में अपनी-अपनी जगह बनाई है.
अरिजीत सिंह ने जीता था रियलिटी शो
अरिजीत सिंह की आवाज का शायद ही कोई दीवाना न हो. अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में अपने सिंगिंग का करियर शुरुआत भी रियलिटी शो से की है. अरिजीत ने 2005 में सबसे पहले 'फेम गुरुकुल' में भाग लिया था, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सके. इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो '10 के 10 ले गए दिल' में पार्टिसिपेट किया और विजेता बने. इसके बाद बॉलीवुड में उनकी आवाज का जादू ही चल पड़ा. उन्होंने फिल्म 'मर्डर-2' के लिए 'फिर से मोहब्बत' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.
आयुष्मान खुराना ने रोडीज सीजन-2 से करियर की शुरुआत की
बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने से पहले आयुष्मान खुराना आरजे, वीजे और रियलिटी शो के कंटेस्टेंट के रूप में जाने जाते थे. आयुष्मान एमटीवी के एडवेंचर्स रियलिटी शो रोडीज सीजन-2 का हिस्सा थे. इस सीजन के विनर भी आयुष्मान ही थे. इसके बाद आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. सुजीत सरकार की फिल्म 'विक्की डोनर' से आयुष्मान ने बड़े पर्दे पर जगह बनाई और आज वे सभी के चहेते बॉलीवुड स्टार बन चुके हैं. बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, और दम लगा के हईशा जैसी फिल्मों में वह काम कर चुके हैं.
जी सिनेस्टार ने बनाया दिव्यंका को स्टार
टेलीविजन इंडस्ट्रीज की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने टेलेंट हंट शो 'जी सिनेस्टार' के भोपाल जोन की विनर के रूप में शुरूआत की थी. इसके बाद छोटे पर्दे पर उन्होंने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के साथ फिक्शन शो में भाग लिया था. इसके बाद उन्होंने एकता कपूर की 'ये है मोहब्बतें' में 'इशिता भल्ला' की भूमिका से लोगों के दिलों पर भी राज करना शुरू कर दिया.
नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडियल सीजन-2 से की थी करियर की शुरुआत
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के दूसरे सीजन से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इस शो में वे विजेता नहीं नहीं हुईं लेकिन रनरअप के रूप में वह फिनाले तक पहुंची थी. उनकी मदमस्त करने वाली आवाज ने उन्हें आज बॉलवुड की टॉप सिंगर में शामिल कर दिया है. उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाने के बाद 2008 में अपने कई एल्बम भी लॉन्च किए. इसके बाद से यह सिलसिला लगातार जारी है. वो कई बार 'इंडियन आइडियल' की जज भी रह चुकी हैं.
सुनिधि चौहान ने दूरदर्शन पर ‘मेरी आवाज सुनो से की थी शुरुआत
बॉलीवुड की फेमस सिंगर सुनिधि चौहान ने भी अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो से की थी. दूरदर्शन पर आने वाले, 'मेरी आवाज सुनो' में बालकलाकार के रूप में उन्होंने पार्टिसिपेट किया और शो की विनर भी रही थीं. इसके बाद से बॉलीवुड में उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की.
श्रेया घोषाल
श्रेया घोषाल केवल 16 वर्ष की थीं जब उन्होंने 'सा रे गा मा पा' शो जीता. उन्होंने न केवल इसे जीता, बल्कि उन्हें निर्देशक संजय लीला भंसाली ने नोटिस किया और 16 साल की उम्र में अपना पहला गीत रिकॉर्ड किया. उन्होंने अपने पहले गीत 'बैरी पिया' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता. तब से अब तक वह 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 6 फिल्मफेयर पुरस्कारों की विजेता हैं.