Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड ने दिखाया बोल्ड लुक, बैकलेस टॉप पर पहनी पैंट
बॉलीवुड एक्टर Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेट्रिएडस आए दिन अपने बोल्ड लुक के कारण सुर्खियों में रहती हैं. उनका एक नया फोटोशूट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटोशूट के वायरल होने की वजह है ग्रैबिएला की बोल्ड ड्रेस. देखिए ग्रैबिएला की ये तस्वीरें...
1/5
बैकलेस शिमरी टॉप
इन तस्वीरों में ग्रैबिएला ग्रीन कलर के बैकलेस टॉप में पोज देती दिख रही हैं. उनका टॉप काफी शिमरी है.
2/5
पैंट की स्टाइल ने खींचा ध्यान
लेकिन टॉप से ज्यादा यहां लोगों का ध्यान उनकी पैंट का स्टाइल खींच रहा है. क्योंकि इस पैंट को पहनने के बावजूद उनके अंडरगार्मेंट साफ नजर आ रहे हैं.
3/5
स्टाइलिश पैंटी फ्लॉन्ट कर रहीं ग्रैबिएला
कुछ तस्वीरों में तो ग्रैबिएला जान बूझकर अपनी स्टाइलिश पैंटी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
4/5
5 साल से हैं रिलेशनशिप में
बता दें कि ग्रैबिएला और अर्जुन रामपाल बीते 5 साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने अब तक शादी नहीं की है.
5/5
दो साल का हुआ बेटा
दो साल पहले अर्जुन रामपाल के बेटे को ग्रैबिएला ने जन्म दिया था. ये ग्रैबिएला का पहला और अर्जुन का तीसरा बच्चा है.