केंद्रीय मंत्री की बेटी Arushi Nishank ने दी बॉलीवुड में दस्तक, इस फिल्म से करेंगी डेब्यू
बॉलीवुड में एक नया खूबसूरत चेहरा नजर आने वाला है. खबर आई है कि मॉडलिंग के क्षेत्र में नाम कमाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh pokhriyal Nishank) की बेटी आरुषि निशंक (Arushi Nishank) बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं हैं. बीती रात इस फिल्म `तारिणी` (Tarini) का एक पोस्टर रिलीज किया गया है. आरुषि निशंक (Arushi Nishank) की इन ताजा तस्वीरों के साथ जानिए फिल्म की पूरी डीटेल...
फिल्मी सफर की शुरुआत
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@arushi.nishank)
नेवी महिला अफसरों की कहानी है तारिणी
नेवी की महिला अफसरों की बहादुरी पर बनी फिल्म 'तारिणी' से वह डेब्यू करेंगी. उन्होंने यह घोषणा सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर की. (फोटो साभार: Instagram@arushi.nishank)
कथक डांसर
आरुषि निशंक एक्ट्रेस या मॉडल बनने से पहले एक प्रोफेशनल कथक डांसर हैं. (फोटो साभार: Instagram@arushi.nishank)
इन 6 महिलाओं ने किया था कमाल
दरअसल, 19 सितंबर 2017 को वर्तिका जोशी, प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति, एस. विजया, ऐश्वर्य और पायल गुप्ता ने भारतीय नौसेना की सेलिंग नौका आईएनएस तारिणी पर अपना सफर गोवा से शुरू किया था और 19 मई, 2018 को वे 21,600 नॉटकिल माइल्स की दूरी तय करके वापस आई थीं. इस अभियान में लगभग 254 दिन लगे. इसके साथ इन 6 नेवी महिला अफसरों ने अपने नाम को इतिहास के पन्नों में भी दर्ज कर लिया. 21 मई, 2018 को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पौलेंड और दक्षिण अफ्रीका होते हुए महिला अफसर गोवा पहुंचीं. (फोटो साभार: Instagram@arushi.nishank)
रचा था इतिहास
मेक इन इंडिया के तहत बने इस तारिणी नौका में सवार होकर इन छह महिला अफसरों ने इस साहसिक अभियान इतिहास के पन्नों में भी अपना नाम दर्ज करा लिया. (फोटो साभार: Instagram@arushi.nishank)
पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस अभियान को खूब सराहा था. इन्हीं छह महिला नेवी अफसरों पर आधारित फिल्म 'तारिणी' जल्द ही बनने जा रही है. (फोटो साभार: Instagram@arushi.nishank)
अब आरुषि पर्दे पर दिखाएंगी संघर्ष
कथक डांसर आरुषि निशंक इसी फिल्म से फिल्म जगत में दस्तक देने जा रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@arushi.nishank)
इन कामों में भी आगे हैं आरुषि
वह नारी सशक्तिकरण, सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. (फोटो साभार: Instagram@arushi.nishank)