अक्षय, सारा और धनुष `अतरंगी रे` के लिए यूं आए साथ, PHOTOS हो रही हैं वायरल
अक्षय कुमार धनुष और सारा अली खान जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म `अतरंगी रे` में नजर आएंगे. यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी, लेकिन इस फिल्म से जुड़ी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
1/4
किस करते फोटो हो रही है वायरल
अक्षय और धनुष दोनों की सारा को किस करते हुए फोटो वायरल हो रही हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी.
2/4
अक्षय का होगा चैलेंजिंग किरदार
इस फिल्म को लेकर अक्षय काफी उत्साहित हैं. इसके किरदार के बारे में जानने के बाद अक्षय फिल्म के लिए मना नहीं कर पाए.
3/4
आनंद एल राय के साथ धनुष पहले कर चुके हैं फिल्म रांझणा
आनंद एल राय के साथ धनुष 'रांझणा' फिल्म में काम कर चुके हैं. फिल्म में धनुष के अपोजिट सोनम कपूर ने काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.
4/4
अक्षय ने 10 मिनट में की थी फिल्म के लिए हां
यह पहली बार होगा जब आनंद एल राय (Anand L Rai) पहली बार अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक- सिर्फ 10 मिनट में अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए हामी भर दी थी.
(फोटो साभार : तरण आदर्श के ट्विटर अकाउंट से)