Bhabi Ji Ghar Par Hai! फेम Aasif Sheikh की बेटी Mariyam हैं हुस्न परी, Photos देख हो जाएंगे फिदा
पॉप्युलर टीवी शो `भाबीजी घर पर है!` (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) में विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में आसिफ शेख (Aasif Sheikh) नजर आते हैं. उनका किरदार शो में खूब पसंद किया जाता है. पॉपुलर टीवी एक्टर आसिफ शेख रियल लाइफ में बड़े सुलझे हुए शख्स हैं. आसिफ शेख असल लाइफ में फैमिली मैन हैं और अपने परिवार से बहुत क्लोज हैं. आसिफ के परिवार में उनको लेकर चार सदस्य हैं, बेटी, पत्नी और बेटा. आज हम आपको आसिफ की बेटी के बारे में बताएंगे..
कौन हैं मरियम शेख?
'भाबीजी घर पर है!' (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) फेम आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की एक प्यारी सी बेटी हैं, जिनका नाम मरियम शेख (Mariyam Sheikh) है. आसिफ अपनी बेटी से बहुत अटैच्ड हैं.
सोशल मीडिया से हैं दूर
आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की बेटी मरियम शेख (Mariyam Sheikh) पापा की तरह सोशल मीडिया पर जरा भी एक्टिव नहीं हैं. सोशल मीडिया से मरियम अभी तक दूर ही हैं. ऐसे में उनकी सिंगल तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं हैं.
एक्टिंग से नहीं है कोई वास्ता
आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की बेटी मरियम शेख (Mariyam Sheikh) एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत हैं, लेकिन फिर भी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के साथ ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
टैलंट कंपनी में करती हैं काम
आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की बेटी मरियम शेख (Mariyam Sheikh) एक टैलंट कंपनी में मैनेजर के रूप में काम करती हैं. एक इंटरव्यू में खुद आसिफ ने ये बात साझा की थी.
पापा शेयर करते हैं बेटी की तस्वीरें
आसिफ शेख (Aasif Sheikh) बेटी मरियम शेख (Mariyam Sheikh) की तस्वीरें अपने साथ अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. इन तस्वीरों में मरियम की खूबसूरती देखने को मिल जाती है.
फैमिली साथ बिताती है वक्त
मरियम शेख (Mariyam Sheikh) का एक भाई भी हैं, जिनका नाम अलीजाह है. मरियम अपने भाई से भी बहुत क्लोज हैं. आसिफ की पूरी फैमिली साथ में वक्त गुजारती है. इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं.