Bhabiji Ghar Par Hain: नई Anita Bhabhi को देखने से पहले ही लोग कर रहे Neha Pendse की आलोचना

Bhabiji Ghar Par Hain: लंबे इंतजार के बाद `भाबीजी घर पर हैं` (Bhabiji Ghar Par Hain) में अनीता भाभी की वापसी होने जा रही हैं. आज से एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Neha Pendse), सौम्या टंडन की जगह नजर आएंगी. नेहा पेंडसे से फैंस की काफी ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि सौम्या टंडन ने पहले ही बहुत हाई बेंच मार्क सेट कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी शो में एंट्री से लेकर, लोगों के रिएक्शन तक की बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि उनका शुरुआती अनुभव कैसा रहा है.

1/6

नेहा ने जाहिर की खुशी

नेहा पेंडसे (Neha Pendse)  ने शो का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया, 'मुझसे लोगों ने बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाई हैं. लोग जानना चाहते हैं कि मैं अनीता भाभी का किरदार कैसे निभाऊंगी. मैं भी जानना चाहती हूं कि मुझे इस रूप में देख कर लोग किस तरह से रिएक्ट करेंगे.'

2/6

पहले ही होने लगीं आलोचनाएं

जब लोगों की आलोचनाओं पर एक्ट्रेस (Neha Pendse)  ने कहा, 'आलोचनाएं मेरे रास्ते में पहले ही आ रही हैं, जबकि लोगों ने अनीता भाभी के तौर पर अभी तक मेरा काम नहीं देखा है. मैं ये समझती हूं कि लोग इमोशनल होकर आलोचनाएं करते हैं, सौम्या से लोग काफी जुड़े हुए थे और अब वे उनकी जगह किसी और उनके लिए किसी नए शख्स को अपना इतना आसान नहीं है. लोगों को मुझे अपनाने में वक्त लगेगा. मैं अपनी ऑडियंस को वो वक्त देना चागती हूं ताकि वो मुझसे जुड़ सकें और मुझे पता है कि वो मुझो पूरी तरह से अपना लेंगे.'

3/6

एक्ट्रेस ऐसे देखेंगी शो में अपना पहला एपिसोड

एक्ट्रेस (Neha Pendse) ने साथ ही बताया, 'मैं वैलेंटाइन डे के लिए अपने पति के साथ उदयपुर में थी. हम अब घर वापस जा रहे हैं. मेरे पति बहुत उत्साहित हैं क्योंकि वह लंबे समय से इस शो को फॉलो कर रहे थे. हम घर पर एक साथ एपिसोड देखने की योजना बना रहे हैं.'

4/6

अब शो में बदलेगा माहौल

इस शो में किसी फिल्मी कहानी की तरह ही नेहा की एंट्री होगी और इस बात का खुलासा खुदा नेहा (Neha Pendse) ने एक इंटरव्यू में किया था. नेहा (Neha Pendse) ने कहा, ‘शो में दर्शकों को ये देखने को मिलेगा कि कैसे अनीता भाभी अपनी खूबसूरती, स्टाइल और जादू से लोगों को दीवाना बनाती हैं, जिससे पूरी कॉलोनी का माहौल बदल जाता है.'

5/6

नए ट्विस्ट के साथ शुरू होगी कहानी

कहानी एक नए ट्विस्ट के साथ शुरू होगी. कहानी में दिखाया जाएगा कि अनिता भाभी (Anita Bhabhi) का एक्सीडेंट हो जाता है और उन्हें अपने चेहरे की सर्जरी करवानी पड़ती है, लेकिन सर्जरी के दौरान गलती से असली तस्वीर किसी और से बदल जाती है, जिसकी वजह से उन्हें बिल्कुल नया चेहरा मिलता है.’

 

6/6

ऐसे होगी नई शुरुआत

शो में नई अनीता भाभी (Anita Bhabhi) का स्वागत करने के लिए पार्टी का आयोजन किया जाएगा. विभूति नारायण (Vibhuti Narayan Mishra) पहले नई अनीता भाभी को देख थोड़ा झिझकते नजर आएंगे, लेकिन बाद में वे नई शुरुआत के लिए तैयार हो जाएंगे. वहीं मोहल्‍ले के और भी लोग काफी उत्साहित नजर आएंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link