Bigg Boss 14: Rakhi Sawant जल्द बनेंगी मां, पति रितेश ने कर ली है Family Planning

राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति ने बिग बॉस हाउस (Bigg Boss 14) में आने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे जल्द ही फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं. अगले साल राखी सभी को सरप्राइज दे सकती हैं

1/6

राखी की शादी पर अब भी सस्पेंस

Rakhi Sawant will welcome baby soon along with husband riteshRakhi Sawant will welcome baby soon along with husband ritesh

बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति की कहानी सभी का ध्यान खींच रही है. राखी सावंत ने कुछ समय पहले यह खुलासा किया था कि उन्होंने एक एनआरआई बिजनेसमैन के साथ शादी की है, लेकिन उनकी शादी की तस्वीरें आजतक किसी के सामने नहीं आई हैं. 

2/6

राखी सावंत को आई उनके पति की याद

Rakhi Sawant will welcome baby soon along with husband riteshRakhi Sawant will welcome baby soon along with husband ritesh

शो के दौरान राखी सावंत ने यह कहा भी था कि वो चाहती हैं उनका पति उनसे मिलने आए. उम्मीद की जा रही है कि बिग बॉस में राखी के पति को की एंट्री हो. 

3/6

राखी के पति ने की उनकी तारीफ

Rakhi Sawant will welcome baby soon along with husband riteshRakhi Sawant will welcome baby soon along with husband ritesh

राखी सावंत (Rakhi Sawant) की बाते सुनने के बाद राखी के पति रितेश ने मीडिया से बात की है और इस बात की खुशी जताई है कि उनकी पत्नी अच्छा गेम खेल रही है. 

4/6

बिग बॉस के घर में जाना चाहते हैं राखी के पति

राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा है कि वो बिग बॉस 14 (BB14) के घर में जाकर अपना रिश्ता एक्सेप्ट करने के लिए भी तैयार हैं. रितेश ने इस बात का खुलासा भी किया है कि वो अगले साल बच्चे के बारे में भी सोच रहे हैं, यानी फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं. 

5/6

राखी के पति कर रहे फैमिली प्लानिंग

रितेश ने कहा, 'हां, हम अगले साल तक हम माता-पिता बनने की सोच रहे हैं. कोविड की वजह से इस साल हम नहीं मिल पाए, लेकिन अगले साल तक हम अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने की सोच रहे हैं. मैं चाहता हूं कि वो बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतकर घर से बाहर आएं. मैं जानता हूं कि उसमें विजेता बनने की क्षमता है. उसे यह शो जीतना ही चाहिए.'

6/6

निक्की से हुई थी राखी की लड़ाई

रितेश ने निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के रवैये पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'मैं निक्की के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की सोच रहा था, लेकिन यह एक गेम है जिस कारण मैंने उसकी बात को सीरियसली नहीं लिया है. मैं मानता हूं कि गलती दोनों तरफ से थी, लेकिन निक्की ने बहुत ही घटिया बयान दिया है. एक महिला होने के बाद भी वो ऐसा कैसे बोल सकती है.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link