OTT Actress: ओटीटी की दुनिया में चलता है इन एक्ट्रेसेज की बोल्डनेस का सिक्का, हॉट सीन्स देकर उड़ा देती हैं लोगों के होश

Bold Actress: सिजलिंग अदाओं से दर्शकों को इंप्रेस करने वालीं अन्वेशी जैन (Anveshi Jain) से लेकर शाइनी दीक्षित (Shiny Dixit) तक, कई बोल्ड वेब सीरीज में जमकर इंटीमेट सीन्स दे चुकी हैं.ओटीटी की दुनिया में अपनी बोल्डनेस का जादू फैलाने वाली अदाकाराएं जब-जब स्क्रीन पर आती हैं तब-तब देखने वालों पसीने छुड़ा देती हैं.

1/5

Anveshi Jain: एक्ट्रेस अन्वेशी जैन (Anveshi Jain) ने अपनी अदाकारी का जलवा एकता कपूर (Ekta Kapoor) की एडल्ट वेब सीरीज 'गंदी बात' में दिखाया था. अन्वेशी जैन इंडस्ट्री में अपनी सेक्सी फिगर के लिए पॉपुलर हैं. अन्वेशी सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपना परफेक्ट टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आती हैं.

2/5

Ankita Dave: एक्ट्रेस और मॉडल अंकिता दवे (Ankita Dave) वेब सीरीज 'सिंगारदान' और 'मटकानी के मटके' में अपनी सेंसुअल अदाएं दिखाने के कारण पॉपुलर हुई थीं. एक्ट्रेस अंकिता दवे मॉडलिंग के क्षेत्र में भी बड़ा नाम हैं.

3/5

Anupama Prakash: वेब सीरीज 'फर्जी काका' में बेहिचक जमकर बोल्ड सीन्स देने वाली अनुपमा प्रकाश को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक्ट्रेस सिजलिंग के साथ-साथ सेंसुअस एक्सप्रेशन्स की मल्लिका हैं.

4/5

Shikha Sinha: ओटीटी बोल्ड वेब सीरीज (OTT Bold Web Series) वर्ल्ड में शिखा सिन्हा का नाम शामिल ना हो, ऐसा संभव नहीं है. शिखा ने कई वेब सीरीज में अपनी बोल्ड अदाकारी का जलवा दिखाया है. एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देख किसी के भी पसीने छूट जाएंगे.

5/5

Shiny Dixit: टेलीविजन होस्ट और एक्ट्रेस शाइनी दीक्षित की बोल्ड अदाएं दर्शकों को मदहोश कर देती हैं. शाइनी दीक्षित (Shiny Dixit Web Series) ने भी कई वेब सीरीज में अपनी बोल्ड अदाकारी का जलवा दिखाया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link