Bollywood Actress Cannes Look: Aishwarya Rai से Deepika Padukone तक, कोई बनी तितली तो कोई सिंड्रेला, देखें रेड कार्पेट पर हसीनाओं का जलवा

कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) एक बार फिर से खासा चर्चा मे आ गया है. भारत में इसके चर्चा में होने का कारण है दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जो इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल की जूरी लिस्ट में शामिल हुई हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 28 Apr 2022-11:50 am,
1/6

आंखों में तेरी अजब सी...

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस बार जूरी में शामिल हो रही हैं लेकिन इससे पहले वो कई बार रेड कार्पेट पर वॉक कर चुकी हैं. कांस फिल्म फेस्टिवल में उनका लुक हर बार ही पसंद किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)

2/6

बाहों में बाहें तेरी..

प्रियंका चोपड़ा भी कई बार कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक कर चुकी हैं लेकिन निक जोनस के साथ एंट्री लेकर उन्हों खूब सुर्खियां लूटी थी. व्हाइट आउटफिट में ट्यूनिंग करते हुए प्रियंका और निक खूबसूरत लगे थे. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/6

तितली बनूं उड़ती फिरूं...

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की खूबसूरती के बारे में क्या कहा जाए. वो जब भी कांस के रेड कार्पेट पर दिखीं तो कमाल ही लगीं. वहीं उनके इस आउटफिट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी जब वो तितली बनकर रेड कार्पेट पर चलीं. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/6

परी हूं मैं...

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भी उन भारतीय सेलेब में से हैं जो कांस के रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल का जलवा दिखा चुकी हैं. सोनम ने ऑफ शॉल्डर गाउन कैरी किया था. जिसकी लंबी सी ट्रेल को कैरी करना काफी मुश्किल था लेकिन सोनम इस आउटफिट में काफी खूबसूरत लगी थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/6

सबसे अलग, सबसे जुदा..

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जो करती हैं वो सबसे हटके और जुदा होता है. और उनका हटके दिखने का अंदाज कांस के रेड कार्पेट पर भी नजर आ चुका है. जब कंगना इतने स्टाइलिश जंप सूट में नजर आई थीं. बॉलीवुड की क्वीन का ये अंदाज वाकई देखने लायक था. 

6/6

चंदन सा बदन..

डेढ़ इश्किया स्टारर हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) जब कांस के रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो उन्होंने अपने अंदाज से खूब हंगामा मचाया था. हुमा का ये व्हाइट आउटफिट कमाल का था जिसमें वो काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आई थीं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link