Conoravirus की चपेट में आई ये खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस, बहन से मिला इंफेक्शन- SEE PHOTOS
बॉलीवुड एक्ट्रेस और असिस्टेंड डायरेक्टर जोया मोरानी (Joa Morani) के कोरोना (Covid- 19) पॉजिटिव होने की खबर ने सबको हैरत में डाल दिया है.
फिल्म निर्माता करीम मोरानी (Karim Morani) की दोनो बेटियां शजा मोरानी (Shaza Morani) और अभिनेत्री जोया मोरानी (Joa Morani) के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
शजा मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं. मोरानी ने बताया कि शजा में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे लेकिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 15 मार्च को राजस्थान से लौटी जोया में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.
उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि शजा को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है.
1988 को मुंबई में जन्मीं जोया मोरानी ने पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
जोया साल 2007 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर थीं.
इसके बाद 2008 में फिल्म 'हल्ला बोल' में भी जोया ने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था.
जोया ने साल 2011 में फिल्म 'ऑलवेज कभी-कभी' से अभिनय के करियर की शुरुआत की थी. इसे शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया था.
इसके बाद 'मस्तान' और 'भाग जॉनी' जैसी फिल्मों में काम किया.
जोया कई फैशन शो में रैंप वाक करती भी नजर आ चुकी हैं. जोया का परिवार सुपरस्टार शाहरुख खान के करीबियों में गिना जाता है. (सभी फोटो साभार: Instagram@Joa Morani)