इतनी बदल चुकी हैं 90 के दशक की ये अभिनेत्रियां, देखें Latest Pics
हर एक्टर का लुक और स्टाइल समय के साथ-साथ बदलता रहा है, लेकिन आज हम बात करेंगे 90 के दशक की उन एक्ट्रेस की जिन्होंने अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीता..
ऐश्वर्या राय
अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 1997 में तमिल फिल्म 'इरूअर' से डेब्यू किया था, जिसके बाद ऐश्वर्या ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऐश्वर्या राय 1994 में मिस वर्ल्ड बनीं थी. मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या ने फिल्मी दुनिया में बेशुमार सफलताएं हासिल कीं. फिल्मी करियर में वह कई हिट फिल्में दे चुकी हैं.
काजोल
90 के दशक की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक काजोल ने साल 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से अपने करियर की शुरुआत की थीं, हालांकि शुरुआती समय में काजोल के लुक और स्टाइल को लेकर उनकी काफी आलोचना होती थी. उसके कई सालों बाद भी काजोल बेहद खूबसूरत और पहले से काफी अलग दिखती हैं.
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक हैं. आखिरी बार फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं. 53 साल की हो चुकीं माधुरी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. वह अपने वर्कआउट के वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. माधुरी ने फिल्म 'अबोध' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन वह फिल्म 'तेजाब' (1988) से सुर्खियों में आईं. तब से अब तक माधुरी के लुक में जमीन आसमान का फर्क आ चुका है.
रवीना टंडन
90 के दशक की एक और मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया. रवीना ने साल 1992 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में कदम रखा. रवीना सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो पोस्ट कर हमेशा फैन्स के साथ कनेक्ट रहती हैं. रवीना टंडन 90 के दशक की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. रवीना का लुक और स्टाइल पहले से काफी बदल चुका है
जूही चावला
जूही चावला ने हिन्दी के अलावा बंगाली, पंजाबी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. जूही चावला ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता. जूही का लुक और स्टाइल सेंस कमाल का है. 52 साल की उम्र में भी वो फिट और कमाल की खूबसूरत नजर आती हैं.