सुष्मिता सेन की भाभी ने लाल साड़ी में किया श्रवण पूजा, देखें PIC
अभिनेत्री चारू असोपा (Charu Asopa) इंटरनेट पर दो कारणों के वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं.
1/5
चारू असोपा लाल साड़ी में नजर आईं
चारू असोपा ने पूजा के लिए भारी काम वाली लाल रंग की साड़ी पहनी और अपने हाथों और पैरों पर सोने के जेवर, चूड़ियां और मेहंदी के साथ अपने लुक को शेयर किया.
2/5
चारू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया
चारू ने पोस्ट कर लिखा, 'भगवान शिव इस शुभ दिन पर अपने दिव्य आशीर्वाद की वर्षा करें. हैप्पी सावन.'
3/5
राजीव और चारू ने जून 2019 में गोवा में की थी शादी
राजीव और चारू ने जून 2019 में गोवा में भव्य शादी की थी. दोनों ने अपनी शादी के उत्सव, हनीमून और पारिवारिक जीवन से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं.
4/5
चारू ने सारे पोस्ट हटा दिए हैं
चारू ने अब सारे पोस्ट हटा दिए हैं. चारू ने अब अपने नाम से राजीव का सरनेम 'सेन' भी हटा दिया है.
5/5
यह जोड़ी फिलहाल अलग रह रही है
यह जोड़ी फिलहाल अलग रह रही है, चारू दिल्ली में हैं, जबकि राजीव मुंबई में हैं. (फोटो साभार: सभी तस्वीरें चारू असोपा के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)