Photos: पिता बनने से पहले अंतिम सफर पर निकले एक्टर Chiranjeevi Sarja, प्रेगनेंट हैं पत्नी Meghana Raj

कन्नड़ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर चिरंजीवी ( Chiranjeevi Sarja ) सर्जा का 39 साल की उम्र में निधन हो गया. 7 जून को चिरंजीवी ने बेंगलुरु के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. चिरंजीवी को आज आखिरी विदाई दी जाएगी.

1/6

चिरंजीवी सर्जा का 7 जून को निधन

39 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा का निधन हो गया. 

2/6

दो साल पहले एक्ट्रेस संग रचाई थी शादी

2 मई 2018 को चिरंजीवी सर्जा ने एक्ट्रेस मेघना राज संग शादी रचाई थी. चिरंजीवी के निधन के बाद उनके शादी की तस्वीरें सोशल मी़डिया पर वायरल हो रही है. 

3/6

गर्भवति पत्नी का रो - रो कर बुरा हाल

चिरंजीवी सर्जा के निधन से उनकी पत्नी मेघना राज खुद को संभाल नहीं पा रही हैं. रो - रो कर उनका बुरा हाल है. मेघना राज गर्भवति भी हैं, 

4/6

पिता बनने का नहीं हासिल कर पाए सुख

चिरंजीवी सर्चा की पत्नी मेघना राज गर्भवति हैं. चिरंजीवी पिता बनने से पहले ही दुनिया छोड़ कर चले गए. 

5/6

कैथलिक के बाद हिंदू रीति - रिवाज से रचाई शादी

चिरंजीवी सर्जा और मेघना राज ने कैथलिक के बाद हिंदू रीति - रिवाज से शादी रचाई थी जिसमें दोस्तों से साथ परिवार वाले और इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हुए थे. 

6/6

दोस्ती के बाद शादी

मेघना राज और चिरंजीवी ने 10 साल की दोस्ती के बाद शादी रचाई. दोनों को पता ही नहीं चला कि कब इनके बीच प्यार हो गया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link