Viral Pics: बिलकुल नए अवतार में दिखे Remo D`Souza, देखिए इनका Front Look
हाल ही में `स्ट्रीट डांसर 3 डी (Street Dancer 3D)` में डांस के जरिए रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए थे.
इंस्टा पर शेयर की तस्वीर
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रोमो डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह बाल्ड नजर आ रहे हैं. रोमो डिसूजा का बाल्ड लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. उनका यह शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेंशन चर्चा में बना हुआ हैं.
शेयर किया अलग-अलग लुक
रेमो ने इंस्टाग्राम पर बाल्ड लुक से लेकर अपने कई अलग-अलग लुक शेयर किए है. अपने बाल्ड लुक को को शेयर करते हुए रेमो ने कैप्सन में 'गोविंदा गोविंदा' लिखा है. बता दें कि रेमो हमेशा से अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करते आए हैं. उन्होंने अपने बालों को लंबा भी रखा है और छोटा भी किया है. नए लुक को लेकर रेमो के फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.
हिप हॉप डांस स्टाइल से हुए फेमस
बता दें, रेमो अपनी हिप हॉप डांस स्टाइल के चलते फेमस हुए. रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' रेमो डीसूजा के लिए काफी हिट साबित हुआ. उनकी कोरियोग्राफी को लोगो ने काफी पसंद किया है. रेमो ने बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर अपनी किस्मत आजमाई.
इन फिल्मों को किया डायरेक्ट
रेमो ने 'FALTU', 'ABCD', 'रेस 3' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' जैसी फिल्में बनाई हैं.
इस शो में आ रहे हैं नजर
साथ ही रेमो डीसूजा रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' को जज करते नजर आ रहे हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें रेमो डिसूजा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)