जंगल के बीच नदी में नहाती दिखीं कोरियोग्राफर Shakti Mohan, PHOTOS ने किया सनी लियोनी को फेल
Shakti Mohan Bikini Photos: बॉलीवुड की दमदार कोरियोग्राफर शक्ति मोहन (Shakti Mohan) अपने डांस मूव्स से लोगों का दिल जीतती हैं. लेकिन अब उनकी हॉटनेस इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही है. शक्ति मोहन ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर कुछ बिकिनी तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वह घने जंगल के बीच नदी में नहाती दिख रही हैं. उनका ये सिजलिंग अवतार सनी लियोनी को भी मात दे रहा है. देखिए ये तस्वीरें...
जंगल में बिंदास हुईं शक्ति मोहन
इन तस्वीरों में कोरियोग्राफर शक्ति मोहन जंगल के बीचोंबीच काफी बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Shaktimohan)
इन तस्वीरों में शक्ति मोहन एक नदी के बीच ब्लैक कलर की बिकिनी में पोज देती दिख रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Shaktimohan)
भीगी बैक पर बिखरींं जुल्फें
इस तस्वीर में वह भीगे बदन, नदी के बीच एक पत्थर पर बैठकर पानी में पैर डाले हुए हैं. उनके लंबे काले बाल उनकी खूबसूरत बैक पर फैले हुए हैं. (फोटो साभार: Instagram@Shaktimohan)
नदी में लेट गईं शक्ति
इस तस्वीर में शक्ति मोहन ब्लैक बिकिनी के संग आंखों पर गॉगल लगाए काफी हॉट अंदाज में नदी में लेटी नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Shaktimohan)
बीच जंगल बेखौफ शक्ति
तस्वीर में हम देख सकते हैं कि सुनसान जंगल के बीच शक्ति मोहन काफी बेखौफ अंदाज में पानी में बैठी हैं. (फोटो साभार: Instagram@Shaktimohan)
गजब ढा रहीं शक्ति
सभी तस्वीरों में शक्ति मोहन की फिटनेस और कर्वी फिगर कहर ढा रहा है. फैंस उनकी तुलना सनी लियोनी से कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@Shaktimohan)