तलाक के 6 साल बाद पहली बार Hrithik Roshan के घर रहने पहुंची Sussanne, SEE PHOTOS

तलाक के बाद भी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) की दोस्ती चर्चा में रहती है, लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

ऋतु त्रिपाठी Mar 26, 2020, 09:11 AM IST
1/8

लॉकडाउन लाया साथ

इस पोस्ट में ऋतिक ने बताया है कि लॉकडाउन की वजह से उनकी पूर्व पत्नी सुजैन एकबार फिर उनके घर पर रहने आ गईं. ताकि वे अपने दोनों बच्चों ऋहान (Hrehaan Roshan) और ऋदान (Hridhaan Roshan) की देखभाल कर सकें.

2/8

बच्चों के लिए घर आईं सुजैन

3/8

ऐसी है तस्वीर

ऋतिक ने सुजैन का एक फोटो शेयर किया जिसमें वे घर के अंदर रखे बेड पर बैठ कुछ काम करती नजर आ रही हैं. 

4/8

इमोशनल है पोस्ट

इसके साथ लिखी पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि इस मुश्किल दौर में बच्चों को माता-पिता का प्यार समान रूप से मिलना चाहिए और सुजैन स्वेच्छा से अपना घर छोड़कर आ गईं. इसी बात ने उन्हें इमोशनल कर दिया और उन्होंने ये पोस्ट लिखी.

5/8

बच्चे सुनाएंगे कहानी

उन्होंने लिखा, "इस वक्त जब देश लॉकडाउन से गुजर रहा है, एक अभिभावक के रूप में अपने बच्चों से अलग होने के बारे में सोचना भी मेरे लिए अकल्पनीय है. गहरी अनिश्चितता और कई महीनों की संभावित सामाजिक दूरी और शायद कई हफ्तों के लॉकडाउन की आशंका के बीच दुनिया जिस तरह से एक साथ आई है उसे देखना वाकई में दिल को छू लेने वाला है. ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया मानवता के बारे में बात करते हुए साथ आ रही है, मुझे लगता है कि ये सिर्फ एक आइडिया से कहीं ज्यादा है. विशेष रूप से उन अभिभावकों के लिए जो अपने बच्चों की कस्टडी आपस में साझा करते हैं. किस तरह अपने बच्चों को अपने साथ रखा जाए, वो भी दूसरे अभिभावक के अधिकार का उल्लंघन किए बिना. जिनका उन बच्चों के साथ रहने का बराबर अधिकार है.''

6/8

मर्जी से आईं सुजैन

इसके आगे ऋतिक ने लिखा है, 'ये तस्वीर प्रिय सुजैन (मेरी पूर्व पत्नी) की है, जो शालीनतापूर्वक स्वेच्छा से कुछ समय के लिए अपने घर से निकल आई हैं, ताकि हमारे बच्चों को हम में से किसी एक से भी अनिश्चितकाल के लिए दूर ना रहना पड़े.सह-पालक के हमारे सफर में इतने ज्यादा समर्थन और आपसी समझ रखने के लिए सुजैन आपको धन्यवाद. हमारे बच्चे इस कहानी को सुनाएंगे, जो हम उनके लिए रच रहे हैं.'

7/8

सबके लिए प्रार्थना

सबके लिए प्रार्थना करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि अपने और अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए, हम सभी खुले दिल से अपना प्यार, सहानुभूति, साहस और मजबूती दिखाने का अपना तरीका पा लेंगे.'

8/8

ऐसी है कहानी

बता दें कि ऋतिक और सुजैन की शादी 20 दिसंबर 2000 को हुई थी. शादी के बाद इस कपल के दो बेटे ऋहान और ऋदान हुए. लेकिन 13 साल साथ रहने के बाद दिसंबर 2013 में दोनों ने इस शादी को खत्म करते हुए अलग होने का फैसला किया. वहीं दोनों के तलाक की प्रक्रिया नवंबर 2014 में पूरी हुई. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link