लेस्बियन KISS वाले सीन देकर सुर्खियों में हैं Naina Ganguly, हर तस्वीर पर फैंस हैं फिदा
निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) एक बार फिर फिल्म `डेंजरस` (Dangerous) को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही अपने जबर्दस्त ट्रेलर से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस फिल्म में अप्सरा रानी (Apsara Rani) और नैना गांगुली (Naina Ganguly) कपल के रूप में नजर आ रही हैं, दोनों ने कई बोल्ड सीन दिए हैं. फिल्म रिलीज होने में अभी भले ही कुछ वक्त बाकी है लेकिन नैना गांगुली (Naina Ganguly) अपने लेस्बियन KISS वाले सीन के बाद से सोशल मीडिया पर स्टार बन गई हैं. उनकी तस्वीरें अब जमकर वायरल हो रही हैं. देखिए ये PHOTOS...
तस्वीरें ने मचाया तहलका
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है, साथ ही एक्ट्रेस नैना गांगुली की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@NainaGanguly)
बढ़ते जा रहे फैंस
इस फिल्म की रिलीज के पहले ही सोशल मीडिया पर नैना के फैंस दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@NainaGanguly)
इस सीरीज में आईं थी नजर
एक्ट्रेस नैना गांगुली इसके पहले वेबसीरीज 'चरित्रहीन' से नाम कमा चुकी हैं. (फोटो साभार: Instagram@NainaGanguly)
जीता फैंस का दिल
नैना की बोल्ड तस्वीरें उनके फैंस का दिल जीत रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@NainaGanguly)
इस नाम से बुला रहे लोग
ट्रेलर रिलीज के बाद से लोग अब नैना को डेंजरस गर्ल के नाम से बुला रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@NainaGanguly)
सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
बता दें कि नैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@NainaGanguly)
राम गोपाल वर्मा का है डायरेक्शन
इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा कर रहे हैं, वह पहले भी अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर तारीफें पा चुके हैं. (फोटो साभार: Instagram@NainaGanguly)
यहां रिलीज होगी फिल्म
साथ ही फिल्म की रिलीज भी वह अपने खुद के हाल ही में लॉन्च हुए OTT प्लेटफॉर्म पर करने वाले हैं. (फोटो साभार: Instagram@NainaGanguly)
12 जून को होगी रिलीज
यह फिल्म एक लेस्बियन क्राइम थ्रिलर की थीम पर बनी है. फिल्म 12 जून को रिलीज की जाएगी, लेकिन इसका ट्रेलर काफी वायरल हो चुका है. (फोटो साभार: Instagram@NainaGanguly)