बॉलीवुड के इन टॉप सितारों ने एक साथ काम करने से किया इंकार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Stars Refuse to Work with each other: बॉलीवुड में आए दिन किसी न किसी एक्टर की एक-दूसरे से प्यार और नाराजगी की खबरें सामने आती रहती हैं. वैसे तो दर्शक फिल्मों में नई और अलग जोड़ियां देखना पसंद करते हैं लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने किसी न किसी वजह से दूसरे स्टार्स के साथ काम करने से मना कर दिया.

1/5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए विकी कौशल को ‘रतन सिंह’ के किरदार का ऑफर दिया गया था. लेकिन दीपिका ने विकी के साथ काम करने से इंकार कर दिया था. 

 

2/5

रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. लेकिन अब तक दोनों ने साथ काम नहीं किया है. हालांकि, रणवीर को फिल्म ‘बार बार देखो’ में कैटरीना के साथ काम करने का मौका मिला था पर रणवीर ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब ये फिल्म रणवीर को ऑफर हुई तब कैटरीना और दीपिका के रिलेशन अच्छे नहीं थे. यही वजह थी कि रणवीर ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था.

 

3/5

रानी मुखर्जी (Rani Mukharjee) ने फिल्म ‘ब्लैक’ शानदार काम किया था. लेकिन इस फिल्म के लिए रानी से पहले करीना कपूर को अप्रोच किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन करीना के साथ काम नहीं करना चाहते थे. इसके बाद ये रोल रानी मुखर्जी को ऑफर हुआ था.

 

4/5

कुछ साल पहले खबर आई थी कि करीना कपूर खान और इमरान हाशमी फिल्म ‘बदतमीज दिल’ में साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि, करीना ने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. 

 

5/5

सलमान खान और ऐश्वर्या राय कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. संजय लीला भंसाली दोनों को लेकर ‘बाजीराव मस्तानी’ बनाना चाहते थे लेकिन ऐश्वर्या ने सलमान के साथ काम करने से इंकार कर दिया और इसकी वजह हर कोई जानता है. आगे चलकर ये फिल्म दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के हिस्से में आई. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link