आपको शायद ही पता होगा बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों का पूरा नाम
बॉलीवुड में ऐसे भी कई सितारे आपको मिल जाएंगे, जिन्होंने ने अपने नाम को तो नहीं बदला, लेकिन बिना सरनेम सिर्फ अपने फर्स्ट नेम से ही फेमस हो गए.
श्रीदेवी
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का पूरा नाम श्रीअम्मा यांगर अय्यपन है. श्रीदेवी साउथ इंडियन फैमिली से थीं, इसलिए उनके नाम को लेकर कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं है, लेकिन उनका यह नाम बोलने में दूसरे लोगों को काफी परेशानी होती थी. इसलिए उन्होंने श्रीदेवी नाम लिखना शुरू कर दिया.
रेखा
अभिनेत्री रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है. एक्ट्रेस ने अपने नाम को छोटा कर सिर्फ रेखा रख लिया.
हेलेन
डांसर और एक्ट्रेस हेलन का पूरा नाम हेलेन एन रिचर्डसन है, लेकिन शादी के बाद इनका नाम हेलेन एन रिचर्डसन खान हो गया. लंबा नाम होने के कारण हेलन ने सिर्फ हेलेन लिखना शुरू कर दिया और अपने नाम से सरनेम हटा दिया.
असिन
साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वालीं एक्ट्रेस असिन का पूरा नाम असिन थोट्टूमकल है, चूंकि उनके इस सरनेम को बोलने में दिक्कत होती है, इसलिए उन्होंने अपने सरनेम हटा दिया. आज भी कई लोगों को उनके पूरे नाम का पता नहीं है.
काजोल
काजोल का पूरा नाम काजोल मुखर्जी है. काजोल को आज तक सिर्फ उनके फर्स्ट नेम यानी काजोल से जाना गया है. वे एक्ट्रेस तनुजा और निर्देशक सोमू मुखर्जी की बेटी हैं.
तब्बू
आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वालीं तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है. उन्होंने अपने नाम को सिंपल और शॉर्ट रखने के लिए अपना सरनेम हटाया. लोगों को भी तब्बू नाम ही पसंद है और एक्ट्रेस भी इसी नाम से फेमस हैं.