Bold Look: हद से ज्यादा बोल्ड हो गईं `एक हजारों में मेरी बहना है` की मानवी, चढ़ा बोल्डनेस का ऐसा खुमार; कर दी लिमिट क्रॉस

Bold Look: `एक हजारों में मेरी बहना है` (Ek Hazaron Main Meri Behna Hai) सीरियल में निया शर्मा (Nia Sharma) ने मानवी का रोल निभाया था. इस सीरियल में निया चुलबुली बहन बनकर पूरे सीरियल में सिर्फ सलवार सूट में नजर आईं. लेकिन इस सीरियल के बाद निया के लुक में जो बदलावा आया उसे देखकर हर कोई दंग है. यहां तक कि निया का नाम टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शुमार है. इस बीच निया के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में निया ने अपना इतना ज्यादा हॉट लुक दिखाया है कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं.

1/5

Nia Sharma shows cleavage in latest photosNia Sharma shows cleavage in latest photos

लेटेस्ट तस्वीरों में मानवी का रोल निभाने वाली निया  (Nia Sharma) ब्लैक कलर की ब्रा के साथ ट्रांसपेरेंट उसी रंग की साड़ी पहनी हुई हैं. एक्ट्रेस की ये साड़ी इतनी ज्यादा पारदर्शी है कि सबकुछ झलक रहा है.

 

2/5

Nia Sharma shows cleavage in latest photosNia Sharma shows cleavage in latest photos

खास बात है कि निया ने ब्रा के ऊपर जो साड़ी लपेटी है उसमें एक्ट्रेस का गला हद से ज्यादा डीप है जो कि उनके लुक को ज्यादा हॉट बना रहा है. अपने लुक को पूरा करने के निया सटल मेकअप के साथ ओपन हेयर में दिखीं. इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

3/5

निया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.इससे पहले निया की व्हाइट ड्रेस की फोटो खूब चर्चा में रही. इसमें एक्ट्रेस ब्रालेस होकर हद से ज्यादा नीचे की ओर झुकती नजर आई थीं.

4/5

अब जरा निया की इस फोटो को देखिए. इसमें एक्ट्रेस ट्यूब ब्रा के साथ मिनी स्कर्ट पहने हुई हैं. उसके ऊपर एक्ट्रेस ने नेट का जाल पहना हुआ है.

 

5/5

निया की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं. हालांकि कई बार एक्ट्रेस अपनी ड्रेसेज को लेकर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link