Aashram 3 actors Fees: Bobby Deol से Esha Gupta तक, अपने किरदारों के लिए इतनी मोटी फीस ली हैं इन स्टार्स ने

Aashram actors Fees: बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज `आश्रम 3`(Aashram 3) को लोग बेहद पसंद कर रहे है. ये सीरीज 3 जून को एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज हो चुकी है.आपको बता दें कि, सिर्फ 32 घण्टों में प्रकाश झा की इस सीरीज को 100 मिलियन बार देखा जा चुका है. इसके पहले दो सीजन भी फैंस के बीच बेहद पॉपुलर हुए थे. बड़े बजट में बनी इस सीरीज के कलाकारों ने मेकर्स से मोटी रकम वसूल की है. आइए जानते हैं `आश्रम 3` के स्टार्स ने अपने किरदारों के लिए कितनी फीस ली है.

1/5

डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम में 'बाबा निराला' का रोल निभाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले बॉबी देओल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने रोल के लिए उन्होंने 1-4 करोड़ रुपये की फीस ली है.

 

2/5

बॉबी देओल स्टारर आश्रम 3 में अदिति पोहनकर ने 'पम्मी पहलवान' का रोल निभाया है. आज आश्रम वेब सीरीज की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदिति पोहनकर को सीरीज के लिए 12 से 20 लाख रुपये की फीस मिली है. 

 

3/5

MX player की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक आश्रम के तीसरे पार्ट में ईशा गुप्ता ने 'सोनिया' का किरदार निभाया. ईशा को 'सोनिया' के किरदार में लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा गुप्ता ने 'सोनिया' के रोल के लिए 25 लाख से 2 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज की है. 

 

4/5

 एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने 'आश्रम 3' में 'बबीता माता' का किरदार निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपने किरदार के लिए मेकर्स से 4 से 10 लाख रुपये की फीस ली है. त्रिधा ने सीरीज में अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

 

5/5

बॉबी देओल के बाद सीरीज में भोपा स्वामी का रोल निभाने वाले एक्टर चंदर राय सान्याल की भी खूब चर्चा हो रही है. उनका रोल काफी अच्छा है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इस रोल के लिए चंदन ने सीरीज के मेकर्स से 15 से 25 लाख रुपये की फीस ली है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link