Kareena Kapoor से लेकर Monalisa तक पर चढ़ा एनिमल प्रिंट का खुमार, देखिए ये PHOTOS

बॉलीवुड से लेकर टीवी, हरियाणवी और भोजपुरी इंडस्ट्री तक इन दिनों एक चीज कॉमन नजर आ रही है. वह है सेलेब्रिटीज का एनिमल प्रिंट के कपड़ों से प्यार. बीते कुछ महीनों में बॉलीवुड स्टार्स करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), बॉलीवुड न्यूकमर शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार मोनालिसा (Monalisa) और हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) तक एनिमल प्रिंट के ड्रेसेज में स्पॉट हो चुकी हैं. आइए आपको दिखाते हैं ऐसे ही कुछ खास तस्वीरें...

1/9

सब पर है ये खुमार

जहां सेलेब्रिटीज अपनी यूनिक ड्रेस के लिए करोड़ों खर्च करने के लिए तैयार होती हैं, वहीं कई बार वह अनजाने ही एक जैसे कपड़े और प्रिंट लेकर लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. इन दिनों ऐसा ही कुछ हो रहा है एनिमल प्रिंट के कपड़ों को लेकर सेलेब्स के साथ. देखिए कौन-कौन एक्ट्रेस हैं, एनिमल प्रिंट की दीवानीं... 

2/9

शनाया कपूर

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अब तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा लेकिन वह सेलेब्स के फैशन और ट्रेंड को काफी अच्छे से समझ चुकी हैं. इसलिए उन्होंने एनिमल प्रिंट की मोनोकनी में तस्वीर शेयर करके लोगों का ध्यान खींचा था. (फोटो साभार: Instagram@ShanayaKapoor)  

3/9

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में शुमार बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बीते महीने एक पार्टी में जेब्रा प्रिंट का ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. ये तस्वीरें देखकर लोगों ने उन्हें 'जेब्रा कपूर' तक कह डाला था. (फाइल फोटो)

4/9

मलाइका अरोड़ा

बेबो की बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malika Arora) ने रेड कार्पेट के लिए एनिमल प्रिंट की कीमती ड्रेस को चुनकर सबको हैरत में डाला दिया था. (फाइल फोटो)

5/9

मोनालिसा

भोजपुरी क्वीन और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बीते दिनों बेडरूम में एक एनिमल प्रिंट के नाइटवेयर में फोटोशूट कराया था. उनका ये स्टाइल उनके फैंस को काफी पसंद आया था. (फोटो साभार: Instagram@Monalisa)  

6/9

मुनमुन दत्ता

एनिमल प्रिंट के ड्रेस के मामले में 'तारक मेहता...' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सबसे आगे हैं. आए दिन इस तरह के कपड़ों में उनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@Munmundutta)

7/9

सपना चौधरी

देसी क्वीन के नाम से मशहूर हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी ने एनिमल प्रिंट की साड़ी में बीते हफ्ते ही एक फोटोशूट कराया है. उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद की गई हैं. (फोटो साभार: Instagram@Sapnachoudhary) 

8/9

श्वेता तिवारी

टीवी एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने नए अवतार से तहलका मचा रही हैं. इसी बीच कुछ समय पहले उन्होंने एनिमल प्रिंट वाली इस ड्रेस के चलते सुर्खियां बटोरी थीं. (फोटो साभार : Instagram@ShwetaTiwari)

9/9

उर्वशी रौतेला

फैशन की बात हो तो सबसे आगे जो नाम है वह है एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का, इसलिए एनिमल प्रिंट के मामले में भी वह जेब्रा प्रिंट की ड्रेस के साथ करीना को टक्कर देती नजर आ रही हैं. फोटो साभार : (Instagram@UrvashiRautela)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link