Miss World India: Priyanka Chopra से Manushi Chhillar तक, इंडिया ने इतनी बार जीता है मिस वर्ल्ड का खिताब

Miss World India: मिस वर्ल्ड सबसे पुरानी अन्तरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है. यह प्रतियोगिता साल 1951 से चलती आ रही है जिसमें विश्व की खूबसूरत लड़कियां भाग लेती हैं. पर क्या आप जानते है की इस मामले में भारत की लड़कियां किसी से पीछे नहीं है. अब तक भारत ने 6 बार ये खिताब अपने नाम किया है और अपने देश का नाम रोशन किया है.आईए जानते हैं उनके बारे में.

1/6

रीता फारिया एशिया और भारत की पहली ऐसी लड़की थी जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने 21 साल की उम्र में ये खिताब जीत था. रीता का जन्म 1945 में गोवा में हुआ था. हालांकि, मिस वर्ल्ड बनने के बाद रीता ने मॉडलिंग से रिश्ता तोड़ मेडिकल की क्षेत्र में अपना करियर बनाया.

 

2/6

बॉलीवुड की जानी -मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय का जन्म 1 नवंबर 1973 को हुआ था. उन्होंने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत था. उन्होंने  साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की फिर साल 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया.

 

3/6

डायना हेडन का जन्म 1 मई 1973 को हुआ था. डायना ने साल 1997 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि फिल्मी दुनिया में उनका करियर बहुत अच्छा नही रहा. वहीं, साल 2008 में डायना बिग बॉस का हिस्सा बनी थी. उन्होंने साल 2013 में अपने बॉयफ्रेंड कॉलीन डिक से शादी कर ली.

 

4/6

युक्ता मुखी का जन्म 7 अकतूबर 1979 में हुआ था. उन्होंने साल 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इस दौरान उन्हें मिस वर्ल्ड-एशिया और मिस वर्ल्ड-ओशिनिया का खिताब भी मिला था. युक्ता फिल्म प्यास में नजर आ चुकी हैं. फिर साल 2008 में उन्होंने न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी कर ली. हालांकि उन्होंने साल 2014 मे divorce ले लिया था.

 

5/6

साल 2000 में 18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर प्रियंका ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. प्रियंका 18 जुलाई 1982 को छोटे से शहर जमशेदपुर में पैदा हुई थीं. आज वो न सिर्फ इंडिया की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं बल्कि हॉलीवूड का भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं. 1 दिसम्बर 2018 में प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की थी. हाल ही में प्रियंका सेरोगेसी (serogacy) से मां बनी हैं.

 

6/6

मानुषी छिल्लर का जन्म 14 may 1997 को हुआ था. मानुषी पेशे से एक डॉक्टर हैं, उन्होंने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. मानुषी अपनी आने वाली फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फील्म में वो अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी. फिल्म में मानुषी  राजकुमारी संयुक्ता के रोल में नजर आएंगी.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link