OTT Boldest Actress: ये हैं ओटीटी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर भी 5 बार तोड़ चुकीं मर्यादा
OTT Boldest Actress: ओटीटी में कई हसीनाओं ने बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया कि वेब सीरीज से ज्यादा उनके बोल्ड सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी. इन्हीं एक्ट्रेस में से एक एक्ट्रेस का नाम आभा पॉल (Aabha Paul) है. आभा पॉल `गंदी बात` के अलावा `मस्तराम` वेब सीरीज में बोल्डेनेस और हॉटनेस का तड़का लगा चुकी हैं. लेकिन क्या आपको पता है असल जिंदगी में भी आभा पॉल सोशल मीडिया पर सारी मर्यादा तोड़ चुकी हैं. खास बात है कि एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. देखिए आभा पॉल की अब तक की सबसे बोल्ड 5 फोटोज.
सबसे पहले देखिए आभा पॉल की ये तस्वीर. इसमें आभा पिंक कलर की शिमरी गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की ये गाउन ना केवल बैकलेस है बल्कि ब्रालेस भी है.
अब जरा देखिए आभा पॉल की ये फोटो. इसमें एक्ट्रेस रेड कलर का डीपनेक ब्लाउज पहने हुए हैं. इसके साथ एक्ट्रेस डल गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई हैं. लुक को बोल्ड करने के लिए आभा ने साड़ी का पल्लू फ्रंट साइड से थोड़ा खिसकाया हुआ है.
इस तस्वीर में आभा पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की ड्रेस का गला हद से ज्यादा डीप है जो आभा को बोल्ड लुक दे रहा है. तस्वीर में एक्ट्रेस कातिलाना लुक्स देती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में आभा पॉल ब्लू कलर की बिकिनी पहन बीच पर बैठी हुई हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस इतने ज्यादा किलर लुक्स देती नजर आ रही हैं कि फोटो पर फैंस ने भर-भरकर कमेंट्स किए हैं.
अब जरा देखिए आभा पॉल की इस फोटो को. इसमें एक्ट्रेस रिवीलिंग ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट गाउन पहने हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की इस ड्रेस का गला और पारदर्शी ड्रेस उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रही है.