Gauhar Khan के हाथों में लगी जैद के नाम की मेहंदी, देखें एक्ट्रेस के खूबसूरत अंदाज की Photos
गौहर खान (Gauahar Khan) जैद दरबार (zaid darbar) के साथ 25 दिसंबर को सात फेरे लेने वाली हैं. गौहर ने फैंस के लिए अपनी मेहंदी की फोटो शेयर की हैं.
गौहर खान की मेहंदी की फोटो छा गई हैं
गौहर (Gauahar Khan) ने दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें एक में वह मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं, एक फोटो में गौहर के चेहरे पर साफ खुशी देखी जा सकती है. फोटो में देख सकते हैं कि गौहर सिर पर दुप्पटा रखे नजर आ रही हैं.
गौहर ने फोटो के साथ शानदार कैप्शन दिया है
गौहर ने फोटो शेयर करते हुए शानदार कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा है, थैंक्यू मेरी जान, मेरा भाई इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए जो मैंने पहना है. यह गिफ्ट मुझे 4 साल पहले दिया था. आप शादी में तो नहीं आ पाए, लेकिन आपका प्यार पहुंच गया. मेरे इस बड़े दिन के लिए आपने जो आशीर्वाद के तौर पर इसे भेजा है उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं.
गौहर खान की शादी 25 दिसंबर को होने वाली है
गौहर और जैद दरबार की शादी कल यानी 25 दिसंबर को होने वाली है. इससे पहले दोनों की हल्दी की फोटो और वीडियोज सामने आए थे, जिसमें दोनों काफी डांस करते हुए मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे थे.
गौहर ने अपनी शादी को GaZa नाम दिया है
गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार ने अपनी वेडिंग को GaZa (गाजा) नाम दिया है. गौहर और जैद की उम्र में 11 साल का फासला है. अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद दोनों मिनी हॉलीडे पर दुबई भी गए थे.
गौहर कई गानों में डांस कर चुके हैं
शादी का खुलासा करते हुए गौहर खान ने बताया था कि मौजूदा हालातों को देखते हुए वो बेहद सादे तरीक से शादी करेंगी. उनके क्लोज फ्रेंड्स और घर के लोग ही हिस्सा लेंगे. गौहर बिग बॉस की विनर रह चुकी हैं और कई बॉलीवुड गानों पर आइटम डांस भी कर चुकी हैं.
गौहर ने 2009 में करियर की शुरुआत की थी
गौहर खान ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म 'राकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ़ द इयर' से की। इसके बाद वह कई अन्य हिंदी और पंजाबी फिल्मों में दिखाई दीं।
गौहर ने फेमिना में लिया था भाग
साल 2012 में गौहर फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा बनी थीं, जहां वह चौथे स्थान पर रहीं उसके बाद गौहर ने मिस इंटरनेशनल कांटेस्ट में भाग लिया था।