B`Day: कहां गुम है Salman Khan की ये हीरोइन? लिप सर्जरी के बाद आई थीं सुर्खियों में
आयशा टाकिया (Ayesha Takia) को सलमान खान की फिल्म `वांटेड` से पहचान मिली थी.
यह थी पहली बॉलीवुड फिल्म
आयशा टाकिया आज भी अपने स्टाइल और टशन के लिए जानी जाती हैं. आयशा टाकिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2004 में आई फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' से की थी, जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड भी मिला था.
इस फिल्म के लिए मिली थी सराहना
फिल्म डोर (2006) में युवा विधवा के पात्र के लिए आयशा टाकिया को काफी सराहा गया. आयशा टाकिया ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से 2009 में शादी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आयशा ने फरहान से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन भी किया था. हालांकि इस बात पर कभी आयशा ने खुलकर बात नहीं की है और न ही इन खबरों को झूठा बताया. आयशा टाकिया की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में होती है जिन्होंने कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई और अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
15 साल की उम्र में की थी अभिनय की शुरुआत
15 साल की उम्र में आयशा ने फाल्गुनी पाठक के एक संगीत 'मेरी चूनर उड़ उड़ जाये' में काम किया था. उसके बाद आयशा टाकिया दोबारा एक और वीडियो शेक इट डैडी में नजर आईं और इसके लिए आयशा टाकिया को हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज में काफी सराहना भी मिली.
पिता गुजराती और मां ब्रिटिश
आयशा टाकिया का जन्म और पालन पोषण महाराष्ट्र, मुंबई में हुआ था. उनके पिता गुजराती हैं, जब कि मां ब्रिटिश, इसलिए उनका परिवार आधा महाराष्ट्रियन है. घर पर ही रहकर उन्होंने अंग्रेजी बोलना सीखा था और फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें हिन्दी और तेलुगू भाषा भी सीखनी पड़ी थी.
वांटेड से मिली पहचान
आयशा टाकिया को आज भी लोग प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फ़िल्म वांटेड 2009 के लिए याद करते हैं. सलमान खान और आयशा स्टारर ये फिल्म साउथ की एक मूवी की रीमेक थी.