PHOTOS: गीता को मनाने में हरभजन सिंह को लग गए थे 10 महीने, ऐसी है दोनों की LIFE
गीता बसरा अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
इंग्लैंड में पैदा हुईं गीता बसरा
गीता का जन्म इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर पोर्ट्समाउथ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. गीता वहीं पली-बढ़ी हैं. पिछले कुछ सालों से वह फिल्मी पर्दे से दूर हैं.
(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)
शादी के लिए मनाने में लगे 10 महीने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- गीता को शादी के लिए मनाने के लिए 10 महीने लग गए थे. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.
गीता को म्यूजिक वीडियो में देखा था
हरभजन सिंह ने गीता को सबसे पहले एक म्यूजिक वीडियो में देखा था. गीता गाने में इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं. हरभजन को गीता इस गाने में दिखते ही पसंद आ गई थीं.
गीता की हरभजन से ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
गीता बसरा ने हरभजन को मैच की टिकट के लिए कहा था. गीता को मैच की टिकट उनके ड्राइवर के लिए चाहिए थी. हरभजन ने उन्हें टिकट दी तो गीता ने उनसे मिलने के लिए भी हां कर दिया था.
काफी सालों से बॉलीवुड से दूर हैं
गीता बसरा काफी सालों से एक्टिंग से दूर हैं. गीता की एक बेटी भी है.