Harnaaz Kaur Sandhu: रिवीलिंग पिंक गाउन में बेड पर बैठकर हरनाज कौर संधू ने दिए ऐसे हॉट पोज, लगीं हद से ज्यादा बोल्ड
Harnaaz Kaur Sandhu: मिस यूनियर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब अपने नाम कर चुकीं हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) का लेटेस्ट फोटोशूट आपके दिल की धड़कनें बढ़ा देगा. इन तस्वीरों में हरनाज ने बेड पर बैठकर ऐसे-ऐसे हॉट पोज दिए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. देखिए हरनाज कौर संधू के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें.
1/5
लेटेस्ट फोटो
बला की खूबसूरत हरनाज कौर संधू लेटेस्ट फोटोशूट में पिंक कलर की ड्रेस पहने नजर आईं.
2/5
दिए किलर पोज
हरनाज ने इस ड्रेस को पहनकर ऐसे-ऐसे किलर पोज दिए कि तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं.
3/5
पहनी थाई स्लिट गाउन
तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक कलर की हाई थाई स्लिट गाउन पहने हुई हैं और बेड पर बैठकर किलर पोज दे रही हैं.
4/5
लग रहीं हॉट
तस्वीरों में हरनाज की अदाएं देख फैंस दीवाने हो रहे हैं.
5/5
पॉवरफुल इन पिंक
हरनाज ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'पॉवरफुल इन पिंक.'