Hina Khan Birthday: जब सीधी सी अक्षरा से बनीं बोल्ड बाला, अब हर लुक से ढाती हैं कहर
टेलीविजन की दुनिया में `अक्षरा बहू` बनकर घर-घर में छा जाने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का आज 34वां जन्मदिन है. कुछ साल पहले तक हिना का ट्रेडिशनल अवतार ही लोगों के दिलों में बसता था, लेकिन `बिग बॉस 11` (Bigg Boss 11) में आने के बाद हिना की इमेज में आश्चर्यजनक बदलाव आया. अब वह बॉलीवुड और टीवी की सबसे बिंदास एक्ट्रेस में शुमार हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं हिना के बारे में कुछ खास बातें...
इस शो ने दिलाई पहचान
हिना को अपनी पहचान टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अक्षरा नाम के किरदार से मिली. ये शो आज भी टीवी पर प्रसारित होता है, लेकिन हिना शो को अलविदा कह चुकी हैं. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)
फिल्मों में हो चुकी है एंट्री
हिना ने विक्रम भट्ट की फिल्म 'हैक्ड' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)
इमेज को किया चकनाचूर
हिना खान ने अपनी सीधी-सादी बहू वाली इमेज को 'बिग बॉस 11' में पूरी तरह से चकनाचूर किया था. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)
बनीं थी रनरअप
शो में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था. वह इस सीजन की रनरअप थीं. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)
बिग बॉस 15 में भी आई थीं नजर
बिग बॉस के बीते साल वाले सीजन यानी 'बिग बॉस 14' में भी हिना ने सीनियर के तौर पर एंट्री ली थी. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)
लुक होता है सुपरहिट
हिना खान अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)