Hina Khan का Blazer Look देख खुद को रोक नहीं पाएंगे आप, आज ही बना लेंगे शॉपिंग का प्लान
हिना खान (Hina Khan) टीवी की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. हिना के चाहने वालों की कमी नहीं है. उनके फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं. हिना खान को सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार मिलता है और वे भी आए दिन फैंस को सोशल मीडिया पर अपडेट रखती हैं. अब उनका एक नया लुक सामने आया है. आप भी देखें एक्ट्रेस का नया लुक...
1/6
हिना लग रही हैं खूबसूरत
सोशल मीडिया पर धमाके करने वाली हिना खान (Hina Khan) ने एक से बढ़ कर एक तस्वीरें पोस्ट की हैं. हर फोटो में उनका लुक कमाल लग रहा है.
2/6
हिना का हेयर डू है काफी अलग
हिना खान (Hina Khan) का हेयर डू भी काफी अच्छा है. उन्होंने अपने ब्लॉन्ड हेयर में हाफ बन बनाया है.
3/6
लॉन्ग ब्लेजर में हिना लग रहीं परफेक्ट
क्रॉप पीच टॉप के साथ हिना खान ने कॉन्ट्रास्ट कलर का लॉन्ग ब्लेजर कैरी किया है. हिना खान इस आउटफिट में परफेक्ट लग रही हैं.
4/6
हिना का शिमरी पैंट लुक
हिना ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए शिमरी पैंट कैरी की है. वे काफी कूल पोज दे रही हैं.
5/6
हिना ने स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है आउटफिट
हिना ने स्टाइलिश तरीके से अपना आउटफिट कैरी किया है. हिना का ये लुक काफी ग्लैमरस है.
6/6
हिना का लुक है शानदार
हिना खान ने इससे पहले भी कई शानदार लुक शेयर किए है. सभी में वे विंटर वियर पहनी नजर आ रही हैं.