Hina Khan का ट्रेडिशनल लुक मचा रहा धमाल, इन PHOTOS पर आया फैंस का दिल
हिना खान (Hina Khan) के फैंस इन लगातार उन्हें लेकर चिंता में हैं, अपने पिता के देहांत और कोविड पॉजिटिव होने के बाद से वह सोशल मीडिया से कुछ दिन के लिए दूर थीं. लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर खुद को संभाला है और फैंस के बीच सोशल मीडिया पर दमदार वापसी की है. उनका ट्रेडिशनल अंदाज वाला एक PHOTOSHOOT सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे की स्माइल लोगों का दिल जीत रही है. देखिए ये PHOTOS...
हिना का कातिलाना अंदाज
इन तस्वीरों में हिना खान मल्टीकलर लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Viralbhayani)
पहनी ये ज्वैलरी
उन्होंने लहंगे के साथ एक हेवी नेकलेस और एक हाथ में कंगन पहना हुआ है. (फोटो साभार: Instagram@Viralbhayani)
चेहरे पर दिखी स्माइल
उनकी इन तस्वीरों में हिना के चेहरे पर पहले की तरह स्माइल नजर आ रही है. जिसे देखकर उनके फैंस राहत मेहसूस कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@Viralbhayani)
शादी जैसा है माहौल
तस्वीरों में हिना खान के आसपास किसी शादी के जैसी सजावट नजर आ रही है. (फोटो साभार: Instagram@Viralbhayani)
दिए ऐसे पोज
हिना ट्रेडिशनल ड्रेस में कभी शर्माते हुए तो कभी मुस्कराते हुए पोज दे रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Viralbhayani)
पिता के निधन से पहले का है शूट
हालांकि यहां एक कमेंट में किसी ने लिखा है कि यह फोटोशूट हिना के पिता के निधन से पहले का है. (फोटो साभार: Instagram@Viralbhayani)
विरल भयानी ने शेयर कीं फोटोज
सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर ईद के मौके पर हिना खान (Hina Khan) की इन तस्वीरों को शेयर किया है. (फोटो साभार: Instagram@Viralbhayani)
रिलीज होने वाला है सॉन्ग
बता दें कि शनिवार दोपहर हिना खान का नया म्यूजिक वीडियो 'पत्थर वारगी' (Patthar Wargi) रिलीज होने जा रहा है. (फोटो साभार: Instagram@Viralbhayani)