स्वतंत्रता दिवस 2020: 15 अगस्त के मौके पर आईं इन फिल्मों ने जीता लोगों का दिल
स्वतंत्रता दिवस बॉलीवुड के लिए भी हमेशा से बेहद खास रहा है. अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे कई सुपरस्टार्स की फिल्में इस दिन रिलीज होती रही हैं.
इस लिस्ट में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अजय देवगन और सलमान खान की फिल्में शामिल हैं.
मिशन मंगल
साल 2019 के स्वंतत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 29.16 करोड़ रुपए जबरदस्त ओपनिंग पाई थी. इसमें अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन और शरमन जोशी ने भी मुख्य किरदार निभाए थे.
गोल्ड
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने हॉकी में देश के लिए पहला गोल्ड जीतने वाले महान खिलाड़ी तपन दास का किरदार निभाया था. फिल्म ने बाद तो बहुत कमाई नहीं कि लेकिन ओपनिंग डे पर इसने 25.25 करोड़ रुपये कमाए थे.
रुस्तम
अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' 15 अगस्त 2016 को पर्दे पर रिलीज हुई थी. नौसेना अधिकारी के रूप में अक्षय कुमार ने लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म में वह नेवी ऑफिसर 'रुस्तम' और इलियाना डी'क्रूज उनकी पत्नी 'सिंथिया' के रूप में नजर आए थे. इस फिल्म ने तकरीबन 13 करोड़ रुपए की ओपनिंग हासिल की थी.
ब्रदर्स
अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' साल 2016 को 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई. इस फिल्म ने पहले दिन 21.43 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
बटला हाउस
बीते साल यानी साल 2019 को जॉन अब्रहाम की फिल्म 'बटला हाउस' स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की गई थी. फिल्म में जॉन अब्रहाम ने कॉप संजय कुमार का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने पहले दिन ही 14.59 करोड़ रुपये कमाए थे.
सत्यमेव जयते
जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' ने पहले दिन 20.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
एक था टाइगर
सलमान खान की आज तक चर्चा में रहने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एक था टाइगर' भी स्वंतत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
सिंघम रिटर्न्स
अजय देवगन स्टारर 'सिंघम रिटर्न्स' भी 15 अगस्त पर ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 32.09 करोड़ रुपये से खाता खोला था.