Taimur ने जन्मदिन पर काटा Horseshoe Cake, Photos हुईं Viral
कपूर परिवार और पटौदी फैमिली में कल सेलिब्रेशन का दिन था. तैमूर का चौथा बर्थडे सेलिब्रेशन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया था.
केक काटते तैमूर अली खान
वायरल हो रही तस्वीरों में करीना अपने नन्हे तैमूर और पति सैफ अली खान के साथ तैमूर का केक कट करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में करीना यलो कलर के ऑउटफिट में नजर आ रहीं हैं. सैफ अली खान ब्लू कुरता में नजर आए.
करीना ने मनाया तैमूर का बर्थडे
करीना ने अपने लाडले तैमूर का जन्मदिन खास तरीके से मनाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
तैमूर ने हॉर्स थीम का केक काटा
तैमूर ने अपने चौथे जन्मदिन के मौके पर हॉर्स थीम का केक काटा. तस्वीरों में करीना के साथ परिवार के और लोग भी नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर ने शेयर की तस्वीरें
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने रविवार को तैमूर की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. साथ ही अपनी और बेटे की तस्वीरों का एक कोलाज भी साझा किया, जिसमें वह कई एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर ने लिखा इमोशनल नोट
इन तस्वीरों के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने लिखा, 'मेरा बच्चा .. मैं 4 साल की उम्र में तुम्हारे दृढ़ संकल्प, समर्पण और फोकस को देखकर खुश हूं. जो घास काट रहा है और गाय को खिला रहा है .. भगवान मेरे मेहनती लड़के को आशीर्वाद दें.'
वायरल हो रही हैं तस्वीरें
अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में क्यूट तैमूर अली खान ब्लैक टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
फेवरेट स्टार हैं तैमूर
तैमूर अपनी पैदाइश से ही मीडिया के फेवरेट स्टार किड रहे हैं. तैमूर की एक झलक पाने के लिए फोटोग्राफर्स घंटों-घंटों करीना-सैफ के घर के बाहर खड़े रहते हैं.