कभी खूंखार `डकैत` तो कभी मजबूर `पिता`, इन 12 किरदारों ने Irrfan Khan को बनाया स्टार

आज हम आपको इरफान की ऐसी ही यादगार 12 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनके दर्शकों को हमेशा उनकी याद दिलाएंगी...

ऋतु त्रिपाठी Apr 29, 2020, 18:47 PM IST
1/12

एक डॉक्टर की मौत (1990)

साल 1990 में एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया था. इरफान खान 'एक डॉक्टर की मौत' में पहली बार नोटिस किए जाने वाले किरदार में नजर आए.

2/12

हासिल (2003)

फिल्म हासिल में इरफान ने नेगेटिव किरदार निभाया था और उनके नेगेटिव किरदार को भी काफी पसंद किया गया था. इस नेगेटिव किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

3/12

पान सिंह तोमर (2012)

एथलीट से डैकेत बने एक शख्स की कहानी में उनका किरदार इतना जानदार था कि उसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी. 

 

4/12

तलवार (2015)

इरफान खान (Irrfan Khan) ने सीबीआई अफसर का किरदार बहुत ही कमाल के अंदाज में निभाया है, और इस किरदार को काफी याद भी किया जाता है. 

 

5/12

द वॉरियर (2001)

इरफान खान की इस ब्रिटिश इंडियन फिल्म की कहानी सामंती राजस्थान के योद्धा की है जो युद्ध से मुंह मोड़ने की कोशिश करता नजर आता है. इस फिल्में उनका लुक काफी सुर्खियों में रहा था. 

 

6/12

लाइफ ऑफ पाई (2012)

इरफान ने जितनी पहचान हिंदी सिनेमा में बनाई है, उससे ज्यादा इज्जत उन्होंने हॉलीवुड में कमाई है. ताईवान के निर्देशक आंग ली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफान एक लेखक को अपनी जीवनी सुनाते हुए नजर आते हैं. इरफान अपनी कहानी बचपन से शुरू करते हैं, और किशोरावस्था की उस घटना का विस्तार से वर्णन करते हैं, जिसमें उन्होंने एक नाव पर लंबा समय एक शेर के साथ बिताया. 

7/12

द लंच बॉक्स (2013)

इस फिल्में उन्होंने ऐसे शख्स का किरदार निभाया जिसकी पत्नी का निधन हो चुका है, और उसे अनोखे तरह का इश्क होता है.

 

8/12

मदारी (2016)

निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मदारी कोई और नहीं बल्कि खुद इरफान खान हैं. वह भारतीय सेना और सीबीआई को अपने डमरू की धुन पर ऐसा नचाते हैं कि उनका छोटा सा संदेश पूरे भारत में खुद ब खुद फैल जाता है. फिल्म को काफी तारीफ मिली थी.

9/12

मकबूल (2003)

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफान ने मकबूल का मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी में मकबूल एक अंडरवर्ल्ड डॉन अब्बा जी (पंकज कपूर) का भरोसेमंद आदमी है. वह अब्बा जी के यहां काम करने वाली एक नौकरानी निम्मी (तब्बू) से चुपचाप प्यार करता है. वह मकबूल को अब्बा जी खिलाफ भड़काती है और मकबूल अब्बा जी का कत्ल कर देता है. इरफान के किरदार में अकस्मात बदलाव फिल्म की गति के हिसाब से अद्वितीय लगता है. 

 

10/12

साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स (2013)

तिग्मांशु की बेहतरीन फिल्मों में से एक इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली. इरफान ने इस फिल्म में उजड़ी हुई रियासत के लुटे हुए सुल्तान इंद्रजीत सिंह का किरदार निभाया है. वह अपनी खोई हुई विरासत को वापस पाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है, जिसको आदित्य प्रताप (जिमी शेरगिल) के पुरखों ने बर्बाद कर दिया है. यह फिल्म नफरत, प्यार, धोखा, वासना आदि का भरपूर डोज देती है. 

11/12

पीकू (2015)

इस फिल्म में एक ट्रेवल कंपनी के मालिक बने इरफान खान ने जहां जमकर गुदगुदाया वहीं उनकी दमदार एक्टिंग ने हर दर्शक का दिल जीत लिया. 

 

12/12

हिंदी मीडियम (2017)

इरफान की अब तक की सबसे सफल फिल्म यही है. साकेत चौधरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है, लेकिन एक बहुत बड़ा सामाजिक संदेश देती है. एक पैसे वाला इंसान अपने पैसे के दम पर अनजाने में न जाने कितने गरीबों का हक छीन लेता है. यह इस फिल्म में बहुत सादगी से बताया गया है. फिल्म के सारे सीन आपको अपने जैसे ही लगेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link