इस आशियाने में बसता था Irrfan Khan का दिल, सामने आईं घर के अंदर की शानदार Photos

इरफान खान (Irrfan Khan) भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी फिल्में आज भी उन्हें लोगों के दिलों में जिंदा रखे हैं. इरफान खान राजस्थान के रहने वाले थे. उन्हें अपनी मिट्टी से बहुत प्यार था. भले ही वो मुंबई आ गए, लेकिन राजस्थानी मिट्टी से उनका जुड़ाव नहीं छूटा. इसकी झलक उनके घर में भी दिखती है. उनके घर की तस्वीरें देखने के बाद आप भी कहेंगे कि हर दीवार कुछ कहती है...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 12 Mar 2021-6:30 pm,
1/8

घर हो तो ऐसा

इरफान खान (Irrfan Khan) के घर को देखने के बाद आपको भी यही फीलिंग आएगी कि घर हो तो ऐसा. घर के हर कोने में अलग ही सुकून है. (फोटो सौ. Architectural Digest India)

2/8

तुर्की और जोधपुरी डिजाइन

इरफान खान (Irrfan Khan) का पूरा घर तुर्की और जोधपुरी डिजाइन्स से सजा हुआ है. इरफान खान के घर की दीवारें एक अलग ही कहानी सुनाती हैं. (फोटो सौ. Architectural Digest India)

 

3/8

घर में आती है सूरज की रोशनी

इरफान खान (Irrfan Khan) के घर में काफी बड़ी-बड़ी खिड़कियां हैं, जिसकी वजह से घर में नेचुरल लाइट आती है. साथ ही कई दीवारों पर नीले रंग के पेंट किए गए हैं. (फोटो सौ. Architectural Digest India)

4/8

घर के अंदर मॉडर्न गांव

इरफान खान (Irrfan Khan) के घर के अंदर मॉडर्न गांव का फील क्रिएट करने के लिए मटके रखे हैं. वहीं घर में तख्त, खटिया और झूले भी लगे हुए हैं. (फोटो सौ. Architectural Digest India)

 

5/8

बेडरूम है काफी क्लासी

इरफान खान (Irrfan Khan) का बेडरूम एरिया भी काफी क्लासी है. घर की फोटोज देखकर लगेगा कि जितनी उनकी एक्टिंग क्रिएटिव थी, उतना ही उनके घर का हर कोना भी. (फोटो सौ. Architectural Digest India)

6/8

ऐसे हैं फर्नीचर

घर में रखे सभी फर्नीचर वुडेन होने के साथ ही बोहेमिया प्रिंट्स वाले हैं, जो कि काफी कलरफुल है. इसके साथ ही घर में काफी सारे हैंडीक्राफ्ट गुड्स भी डेकोरेशन के लिए प्रयोग किए गए हैं. (फोटो सौ. Architectural Digest India)

7/8

काफी मॉर्डन है डाइनिंग एरिया

घर का डाइनिंग एरिया, लिविंग एरिया से काफी अलग है. घर के ज्यादातर हिस्से की तरह ही डाइनिंग एरिया में भी वाइट और ब्लू कलर का खूब इस्तेमाल देखने को मिल रहा है. (फोटो सौ. Architectural Digest India)

 

8/8

नीले गलियारे में सजी हैं यादें

घर में एक जोधपुरियन पैसेज भी है, जिसमें दीवारों पर काफी यादें टंगी हैं. साथ ही अलग-अलग जगहों पर कई पैटर्न की कालीन बिछी हुई हैं. (फोटो सौ. Architectural Digest India)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link