Neha Kakkar Baby Bump: चट शादी, पट बेबी की खबर हुई फुस्स, सामने आई सच्चाई!
Neha Kakkar Baby Bump: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की. कैप्शन में लिखा #KhayalRakhyaKar. इसपर रोहन प्रीत ने कमेंट किया, `अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू.` रोहनप्रीत के कमेंट के बाद लोगों ने नेहा की प्रेग्नेंसी की खबर को सच मान लिया.
नेहा कक्कड़ का पब्लिसिटी स्टंट
Mumbai Mirror के एक रिपोर्ट की मानें तो नेहा कक्कर (Neha Kakkar) की प्रेग्नेंसी की खबर और कुछ नहीं बल्कि एक पब्लिसिटी स्टंट है. मुंबई मिरर (ऑनलाइन) से बात करते हुए सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 2020' के सूत्रों ने कहा कि नेहा पिछले हफ्ते ही शूट के लिए आई थीं, लेकिन उन्हें बेबी बम्प नहीं दिखा.
गाने के प्रमोशन के लिए था पोस्ट
सिंगर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की. कैप्शन में लिखा #KhayalRakhyaKar. इसपर रोहनप्रीत ने कमेंट किया, 'अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू.' इस पोस्ट से नेहा कक्कड़ के फैन्स खुश हो गए और देखते ही देखते खबर वायरल हो गई कि नेहा प्रेग्नेंट हैं.
#KhayalRakhyaKar का प्रमोशन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये महज पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है. बता दें कि नेहा कक्कड़ का एक नया गाना आ रहा है #KhayalRakhyaKar. ये पोस्ट उसी गाने के प्रमोशन के लिए किया गया था.
एयरपोर्ट की तस्वीरों से पता चला सच
बता दें कि शुक्रवार को ही नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को पति रोहन प्रीत सिंह (Rohan Preet Singh) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इन तस्वीरों में नेहा कक्कड़ की टमी बिलकुल फ्लैट नजर आ रही है.
टोनी कक्कड़ बन गए मामू
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के बेबी बम्प वाली तस्वीर सामने आते ही लोगों के कमेंट्स आने लगे. इसी बीच उनके भाई टोनी कक्कड़ ने भी कमेंट किया. टोनी कक्कड़ (Tonny Kakkar) ने लिखा, 'मैं मामा बन जाऊंगा.'
डेढ़ महीने पहले नेहा और रोहनप्रीत ने की थी शादी
बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह की शादी ऑक्टूबर के अंत में हुई, जिसका मतलब है कि दोनों की शादी को डेढ़ महीने हो गए हैं. चंडीगढ़ और दिल्ली में शादी की सारी रस्में निभाई गईं.