Kabhi Khushi Kabhie Gham की छोटी `पू` Malvika Raaj का बदला रूप बना देगा दीवाना, Photos से नहीं हटेंगी नजरें

`कभी खुशी कभी गम` (Kabhi Khushi Kabhie Gham) बॉलीवुड की शानदार फिल्म है, जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. फिल्म के सभी किरदार फैंस के पसंदीदा हैं. `कभी खुशी कभी गम` की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट थी. सभी एक से बढ़कर एक स्टार्स फिल्म का हिस्सा थे. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल, करीना कपूर और जया बच्चन ने फिल्म को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म में करीना कपूर ने `पू` का किरदार निभाया था. फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट मालविका राज (Malvika Raaj) भी अहम किरदार में नजर आई थीं.

1/6

बड़ी हो गई हैं छोटी पू

इसी आकॉनिक किरदार को एक चाइल्ड आर्टिस्ट मालविका राज (Malvika Raaj) ने भी निभाया था. वो छोटी 'पू' बनी नजर आई थीं. अब मालविका बड़ी हो गई हैं और वो बेहद खूबसूरत लगती हैं. उनकी फोटोज फैन को खूब दीवाना बनाती हैं. 

 

2/6

पूरी तरह बदल गईं मालविका

'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) फिल्म में छोटी पू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. मालविका अब पूरी तरह बदल गई हैं. वो फिल्म की छोटी 'पू' की तरह जरा भी शरमीली नहीं हैं. 

 

3/6

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव

मालविका राज (Malvika Raaj) का सोशल मीडिया हैंडल इस बात की गवाही दे रहा है कि अब वो ग्लैमरस और बोल्ड बाला हो गई हैं. अब वो बिल्कुल करीना कपूर यानी बड़ी 'पू' की राह पर चल पड़ी हैं. 

 

4/6

मालविका करती हैं मॉडलिंग

मालविका राज (Malvika Raaj) अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन मालविका अपनी नई-नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. मालविका राज एक शानदार मॉडल हैं. 

 

5/6

तेलुगु फिल्म में किया काम

'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) को बने 20 साल हो गए. इतने सालों में मालविका (Malvika Raaj) का लुक बेहद बदल गया है. मालविका फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इसके साथ ही 'जयदेव' नाम की तेलुगु फिल्म में भी काम किया था. 

 

6/6

बॉलीवुड में करेंगी कमबैक

माना जा रहा है कि मालविका राज (Malvika Raaj) बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं. ऐसी खबरें है कि मालविका राज 'स्कॉड' फिल्म में नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि वो फिल्म में एक्शन करते नजर आएंगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link