Kangana Ranaut Look: जालीदार कपड़ों में कंगना रनौत ने दिखाया `धाकड़` स्टाइल, किलर लुक्स कर रहे फैंस को घायल
Kangana Ranaut Look: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म `धाकड़` (Dhaakad) 20 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म रिलीज होने से महज चंद घंटे पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने `धाकड़` स्टाइल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं. देखिए एक्ट्रेस के इस नए फोटोशूट की तस्वीरें.
इन तस्वीरों में कंगना रनौत ब्लैक कलर की जालीदार ड्रेस पहने हुई हैं. एक्ट्रेस की ये ड्रेस पूरी ब्लैक है जिस पर फ्लावर प्रिंट का वर्क हुआ है.
तस्वीर में एक्ट्रेस ऊपर की तरफ से जालीदार ड्रेस पहने हुई हैं. जबकि नीचे की तरफ ड्रेस में ट्रांसपेरेंट कपड़े का इस्तेमाल हुआ है.
एक्ट्रेस की इस ड्रेस का गला आगे की तरफ से काफी डीप है. जो उनकी ड्रेस को बोल्ड लुक दे रहा है.अपने लुक को पूरा करने के लिए कंगना ने बालों का बन बनाया हुआ है. इसके साथ ही लाइट मेकअप के साथ किलर लुक्स देती हुई नजर आ रही हैं.
इस लेटेस्ट फोटोशूट में एक्ट्रेस कभी खड़े होकर कैमरे को देखते हुए पोज दे रही हैं तो वहीं कुछ तस्वीर में बैठकर कहर ढा रही हैं.
तस्वीरों को कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'प्रीमियर रेडी इन धाकड़ स्टाइल.'