Kangana Ranaut के शानदार ऑफिस का अब ऐसा है हाल, देखें अंदर की तस्वीरें
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई में अपना शानदार ऑफिस बनाया था, जिसे बीएमसी (BMC) ने तोड़ दिया था. कभी शानदार दिखने वाला कंगना का ऑफिस अब काफी बदल गया है. कंगना ने ऑफिस की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन ताजा तस्वीरों के साथ-साथ हम आपको पुरानी तस्वीरें भी दिखाएंगे, जिससे आप अंदाजा लगा सकेंगे कि कंगना के ऑफिस का अब क्या हाल है.
कंगना ने शेयर की ये फोटो
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने टूटी हुई दीवार की तस्वीर शेयर की हैं. उसके सामने ही वे खड़ी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है.
कंगना ने की ऐसी पोस्ट
कंगना (Kangana Ranaut) ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मैं अपनी मीटिंग्स घर पर कर रही हूं. अक्षत रनौत जिन्होंने मेरे साथ मणीकर्णिका फिल्म्स बनाया वे अकेले ही मेरी ऊपर दर्ज हुए 700 केस देख रहे हैं.'
कंगना का टूटा दिल
कंगना (Kangana Ranaut) ने आगे लिखा, 'अक्षत ने मुझसे गुजारिश करते हुए कहा कि मैं आज 'इमर्जेंसी' से जुड़ी जरूरी मीटिंग्स ऑफिस में करूं. मैं इसके लिए तैयार नहीं थी, एक बार फिर मेरा दिल टूट गया.'
कंगना ने शेयर कीं तीन फोटोज
कंगना (Kangana Ranaut) ने तीन तस्वीरें शेयर की इनमें से दो आज के हाल को दिखा रही हैं. वहीं एक फोटो पुरानी है, जब कंगना का ऑफिस बन कर तैयार हुआ था.
काफी लैविश था कंगना का ऑफिस
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ऑफिस जब बना था तो काफी खूबसूरत और लैविश था. इसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.
कंगना का ऑफिस लोगों को आया था पसंद
लोगों को कंगना (Kangana Ranaut) का ऑफिस देखने में खूब पसंद आया था. कंगना को लोगों ने खूब बधाइयां भी इसके लिए दी थीं.
ऑफिस बनने के बाद ही हो गया था लॉकडाउन
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस ऑफिस में ज्यादा काम नहीं कर पाई थीं. ऑफिस बनने के कुछ दिनों बाद ही लॉकडाउन लग गया था और कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश अपने होमटाउन चली गई थीं.
बीएमसी ने की थी कार्रवाई
इसी बीच बीएमसी ने कंगाना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस में गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन की बात कहते हुए कार्रवाई की थी. बाद में जब मामला बढ़ा और कोर्ट पहुंचा तो इसके लिए बीएमसी को काफी फटकार भी सुनने को मिली.
कंगना इस बात को लेकर हैं इमोशनल
बेबाक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने ऑफिस को लेकर काफी इमोशनल हैं और वे अक्सर इस घटना से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं.