Kangana Ranaut ने किया अपनी नई भाभी को वेलकम, PHOTOS VIRAL
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनो उदयपुर में हैं. वहां वे अपने भाई की शादी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने इसी बीच कई फोटो पोस्ट की है.
कंगना ने किया दुल्हन का स्वागत
कंगना ने दुल्हन का परिवार में स्वागत करते हुए लिखा, 'परिवार में तुम्हारा स्वागत है ऋतु.'
बेहद खूबसूरत लग रहीं कंगना
बहन रंगोली चंदेल के साथ जबरदस्त अंदाज कंगना डांस करती हुई नजर आई थीं. कंगना रनौत का अंदाज वाकई में देखने लायक है. वे अपने भाई की शादी में एकदम शाही अंदाज में नजर आईं
कंगना ने लोगों से मांगा आशीर्वाद
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्यारे दोस्तों, मेरे भाई अक्षत और उनकी नई दुल्हन ऋतु को आशीर्वाद दें, आशा है कि वे अपने जीवन के इस नए चरण की शानदार शुरुआत करें.'
कंगना के भाई की शादी
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में कैप्शन दिया, 'भाई की शादी'. कंगना अपने भाई शादी काफी एंजॉय कर रहीं. वे लंबे समय से परिवार के साथ समय बिता रही हैं.
लंबी छुट्टी पर हैं कंगना
कंगना काफी लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार के साथ है. वे फैमिली टाइम काफी पसंद कर रही हैं. वे अक्सर अपने परिवारवालों के साथ समय बिताते हुए वीडियो शेयर करती हैं. कुछ ही दिनों पहले अक्टूबर में कंगना के चचेरे भाई की भी शादी हुई थी. कंगना उसमें काफी मजे करती नजर आई थीं.
कुछ दिनों पहले कंगना ने मनाई थी पिकनिक
कंगना ने अपने कजिन भाई की वाइफ को भी परिवार में वेलकम किया था. बता दें, कंगना ने बीते दिनों हिलामचल प्रदेश की वादियों में पिकनिक भी मनाई थी.
तेजस में नजर आएंगी कंगना
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही 'तेजस' में एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी. वे इस फिल्म की तैयारियों में लग गई हैं.