Randhir Kapoor और Babita के तलाक के बाद के रिश्तों पर Kareena Kapoor ने किया खुलासा!

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कई साल पहले अपने माता-पिता का अलगाव देखा था, लेकिन अब उन्होंने इस रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

ऋतु त्रिपाठी Dec 20, 2020, 10:42 AM IST
1/8

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अब जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. लेकिन दूसरी बार पेरेंट बनने के पहले करीना ने अपने पेरेंट के बारे में कुछ बातें एक इंटरव्यू में कहीं हैं. 

2/8

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ये बातें कीं हैं. यहां एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे तलाक के बाद बबीता ने एक सिंगल मदर के तौर पर उनकी और बड़ी बहन करिश्मा की परवरिश की.

3/8

इस दौरान करीना कपूर खान ने अपने बचपन और पेरेंट्स के रिश्तों के बारे में बताते हुए कहा, 'हां मैं मानती हूं कि मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं मगर मैं अपने पिता की भी दिल से बहुत रिस्पेक्ट करती हूं और उनसे बहुत प्यार करती हूं.' 

4/8

इसके आगे अपने पिता रणधीर कपूर के बारे में बात करते हुए वह बोलीं, 'वे उन लोगों में से एक हैं जो आपके सामने अपने इमोशन्स ज्यादा एक्सप्रेस नहीं करेंगे वे बड़ी खामोशी से अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे. वे हमेशा हमारे पीछे खड़े रहते हैं. वे उन लोगों में से नहीं हैं जो हमेशा अटेंशन चाहते हों. मैं ये हमेशा से जानती हूं.'

5/8

इसके आगे करीना ने जो कहा वह भारतीय समाज में तलाक की अवधारणा को तोड़ने जैसी बात है. क्योंकि करीना का कहना है कि उनके पेरेंट्स का रिश्ता आज भी बहुत प्यारा है. 

6/8

करीना ने कहा, 'मेरे पेरेंट्स का रिश्ता बहुत प्यारा है. कभी-कभी दो लोगों को ये महसूस होता है कि साथ में उन दोनों की लाइफ वैसी नहीं जा रही है जैसी वे चाहते हैं. इसलिए वे साथ में ना रहने का फैसला लेते हैं. मगर उसके बाद भी वे एक दूसरे के दोस्त बने रहते हैं.' 

7/8

इतना ही नहीं वह बताती हैं कि रणधीर कपूर और बबीता आज भी हमेशा संपर्क में रहते हैं और अलग होने के बाद भी अपने बच्चों के बारे में एक साथ मिल कर फैसला लेते हैं. 

8/8

इसके साथ ही अंत में करीना ने कहा, 'ये जरूरी नहीं है कि वे हर समय साथ रहें. करिश्मा और मैं बहुत पहले ही ये समझ गए थे कि इस तरह की रिलेशनशिप भी एग्जिस्ट करती है. मेरे माता-पिता पिछले 35 सालों से ऐसे ही रह रहे हैं.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link