करियर का वास्ता देकर Kareena Kapoor को दी गई थी Saif Ali Khan से शादी ना करने की सलाह, एक जवाब से एक्ट्रेस ने कर दी थी बोलती बंद

When Kareena Kapoor given Advice not to marry Saif Ali Khan: साल 2012 में जब करीना कपूर ने सैफ अली खान संग शादी का फैसला लिया तो हर जगह से उन्हें सपोर्ट की बजाय यही सलाह मिली थी कि उन्हें इस फैसले के बारे में 2 बार सोचना चाहिए. लेकिन करीना ने उस वक्त एक जवाब देकर हर किसी की बोलती बंद कर दी थी.

1/6

करीना कपूर और सैफ अली खान ने लगभग 4 से 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 2012 में शादी कर हर किसी को सरप्राइज कर दिया. करीना के इस फैसले से ना सिर्फ फैंस बल्कि कपूर परिवार भी काफी हैरान था और उन्होंने उस वक्त बेबो को समझाने की लाख कोशिश की थी लेकिन करीना सैफ के लिए दीवानी थीं और उन्हें हर कीमत पर अपना बनाना चाहती थीं. 

2/6

हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने रिवील किया कि उन्हें सैफ से शादी ना करने की खूब सलाह मिली थी. इसके पीछे की वजह सैफ का तलाकशुदा या फिर पहले से दो बच्चों का पिता होना नहीं था बल्कि करीना को उस वक्त करियर का वास्ता देकर इस शादी से रोकने की खूब कोशिश हुई थी. 

3/6

करीना कपूर को उस वक्त समझाया गया था कि उन्हें ये शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि अगर वो ऐसा करेंगी तो उनका करियर बर्बाद हो जाएगा. इंडस्ट्री में शादीशुदा एक्ट्रेस के साथ काम करना कोई नहीं चाहता. लेकिन उस वक्त करीना अपने फैसले पर अडिग थी. इंडस्ट्री में उन्हें उस वक्त 12-13 साल ही हुए थे लेकिन फिर भी वो अपने करियर को लेकर कॉन्फिडेंट थीं. 

4/6

उस वक्त करीना कपूर ने साफ-साफ कह दिया था कि जिन्हें उनके साथ काम करना होगा वो करें और नहीं करना होगा तो नहीं करें. अगर उन्हें काम नहीं भी मिला तो वो घर बैठ जाएंगी या फिर कुछ और करेंगीं. लेकिन सैफ से शादी वो जरूर करेंगी. बस फिर क्या था बेबो के फैसले के आगे सब हार गए.     

5/6

2012 में सैफ अली खान और करीना कपूर ने शादी की और ठीक तीन साल बाद ही करीना ने तैमूर को जन्म दिया. खास बात ये थी कि ना शादी से और ना ही मां बनने से करीना की पॉपुलैरिटी पर कोई खास फर्क पड़ा. बल्कि उन्होंने इंडस्ट्री में एक ट्रेंड सेट कर दिया जिसके बाद कई और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई और उनका करियर भी चलता रहा. 

6/6

करीना कपूर इंडस्ट्री में आए इस बदलाव का श्रेय खुद को ही देती है. कॉफी विद करण के पिछले सीजन में उन्होंने ये बात स्वीकार भी की थी. करीना आज दो बच्चों की मां हैं और वो फिल्मों के साथ-साथ कई विज्ञापनों में भी नजर आ रही हैं. वो रेडियो शो भी होस्ट कर चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link